BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 24 नवंबर, 2004 को 12:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गांगुली की अपील पर सुनवाई
सौरभ गांगुली
गांगुली की अपील के बाद उनको कानपुर टेस्ट में खेलने की अनुमति दे दी गई थी
भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली पर लगे प्रतिबंध के ख़िलाफ़ दायर की गई अपील पर गुरूवार को सुनवाई होगी.

सौरभ गांगुली को टेली-कॉन्फ़्रेंसिग के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के एक कमिश्नर, न्यूज़ीलैंड के बैरिस्टर टिम कासल के सामने अपनी दलील रखनी है.

सौरभ गांगुली ने अपनी बात रखने के लिए पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और जाने-माने वकील सिद्धार्थ शंकर रे को अपना वकील बनाया है.

साथ ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड के वकील उषानाथ बनर्जी भी उनकी ओर से दलील रखेंगे.

सौरभ गांगुली पर 13 नवंबर को कोलकाता में बीसीसीआई की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर पाकिस्तान के विरूद्ध हुए विशेष मैच में धीमी गेंदबाज़ी के लिए दो टेस्ट मैच खेलने का प्रतिबंध लगा दिया गया था.

मगर बाद में उनकी अपील को स्वीकार करते हुए उन्हें दक्षिण अफ़्रीका के विरूद्ध कानपुर के पहले टेस्ट मैच में खेलने की अनुमति दे दी गई थी.

बदलाव नहीं

दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का आख़िरी मैच 28 नवंबर से कोलकाता में खेला जाना है.

भारतीय क्रिकेट अधिकारियों ने कहा है कि अगर गांगुली की अपील ख़ारिज़ हो जाती है तो उनकी जगह किसी और खिलाड़ी के नाम का एलान बाद में किया जाएगा.

साथ ही बीसीसीआई ने कहा है कि बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा भी कोलकाता टेस्ट मैच के दौरान ही की जाएगी.

भारतीय टीम नौ दिसंबर से 27 दिसंबर तक बांग्लादेश का दौरा करनेवाली है जहाँ उसे दो टेस्ट मैच और तीन एक दिवसीय मैच खेलना है.

कोलकाता टेस्ट के लिए भारतीय टीमः

सौरभ गांगुली, राहुल द्रविड़, वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, गौतम गंभीर, दिनेश कार्तिक, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, ज़हीर ख़ान, मुरली कार्तिक, मोहम्मद कैफ़, इरफ़ान पठान और आशीष नेहरा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>