BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नीरस अंत हुआ कानपुर टेस्ट का
एन्टिनी
एंटिनी ने अंतिम दिन धारदार गेंदबाज़ी की
पहला टेस्ट, कानपुर, अंतिम दिन
पहली पारी: दक्षिण अफ़्रीका- 510/9, भारत- 466
दूसरी पारी: दक्षिण अफ़्रीका- 169/4

भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच कानपुर में खेला गया पहला क्रिकेट टेस्ट अनिर्णित समाप्त हुआ है. दूसरा और अंतिम टेस्ट रविवार से कोलकाता में शुरू होगा.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार दूसरे टेस्ट के लिए घोषित 14 सदस्यीय टीम में भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली को जगह दी गई है. उन्होंने दो टेस्ट मैचों के लिए निलंबन के फ़ैसले के ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में अपील कर रखी है.

यदि इस बीच गांगुली के निलंबन के फ़ैसले की दोबारा पुष्टि होती है, तो उपकप्तान राहुल द्रविड़ टीम की कमान सँभालेंगे.

कानपुर में दक्षिण अफ़्रीका की दूसरी पारी में भारतीय स्पिनरों हरभजन सिंह और मुरली कार्तिक को दो-दो विकेट मिले.

कार्तिक ने ग्रैम स्मिथ और जार्सवेल्ड को आउट किया, जबकि एंड्रयू हॉल और रुडोल्फ़ के विकेट हरभजन को मिले.

दूसरी पारी में सर्वाधिक 47 रन स्मिथ ने बनाए.

बाद में जैक कैलिस और बोएटा डिपेनार सावधानी से खेलते हुए मैच को ड्रॉ की ओर ले गए.

जब दक्षिण अफ़्रीका का स्कोर 169 रन था, खेल समाप्त करने का फ़ैसला किया गया.

कैलिस 28 और डिपेनार 31 रन बनाकर नाबाद रहे.

इससे पहले भारत की पहली पारी 466 रन पर ख़त्म हुई है.

बुधवार को भोजनावकाश से पहले भारतीय पारी को समेटने में मुख्य भूमिका रही मखाया एंटिनी की जिन्होंने तीन विकेट लिए.

भारतीय पारी

भारत ने बुधवार को चार विकेट पर 401 रन के अपने कल के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था.

सबसे पहले राहुल द्रविड़ आउट हुए.

एंटिनी की गेंद पर सोलेकिले के हाथों लपके जाने से पहले वे अपने कल के स्कोर 54 रन में कोई वृद्धि नहीं कर सके.

थोड़ी ही देर बाद शॉन पोलक ने दिनेश कार्तिक को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. दिनेश ने मात्र एक रन बनाए.

अनिक कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण के रूप में अगले दो विकेट एंटिनी को मिले. कुंबले ने नौ और लक्ष्मण ने भी नौ रन बनाए.

बाद में हरभजन सिंह 17 और ज़हीर ख़ान 30 रन बनाकर आउट हुए.

मुरली कार्तिक बिना कोई रन बनाए नाबाद रहे.

दक्षिण अफ्रीका ने एंड्रयू हॉल के शतक की बदौलत नौ विकेट खोकर 510 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर तीसरे दिन पारी सामप्ति की घोषणा कर दी थी.

भारत की ओर से सबसे अधिक छह विकेट अनिल कुंबले ने लिए, उनके अलावा कोई भारतीय गेंदबाज़ दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ों के सामने नहीं चल पाया.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>