| भारत ने चार विकेट पर 401 रन बनाए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है. भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 401 रन बना लिए हैं. चौथे दिन का खेल समाप्त होते समय राहुल द्रविड़ 54 और वीवीएस लक्ष्मण चार रन बनाकर खेल रहे थे. वीरेन्द्र सहवाग ने शानदार 164 रन बनाए, जबकि गौतम गंभीर 96 रन बनाकर आउट हुए. पहले विकेट के लिए दोनों ने 218 रन जोड़े. मंगलवार को पहले आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज़ रहे गंभीर. वह पोलक की गेंद पर सोलेकिले के हाथों लपके गए. उसके बाद सहवाग का साथ देने आए राहुल द्रविड़. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 76 रन जोड़े.
सहवाग एंड्रयू हॉल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. उस समय भारत का स्कोर था 294 रन. सहवाग ने अपने 164 रन 24 चौकों और दो छक्कों की मदद से लगाए. उनकी जगह लेने आए सचिन तेंदुलकर थोड़ी ही देर बाद चलते बने. सचिन ने तीन रन बनाए थे, जब हॉल ने उन्हें बोल्ड कर दिया. मंगलवार को भारत का अंतिम विकेट कप्तान सौरभ गांगुली का गिरा. वह 57 रन बनाकर ब्रुइन की गेंद पर आउट हुए. देरी तीसरे दिन कुहासे के कारण खेल देरी से शुरू हुआ. भारत की सलामी जोड़ी ने कल के स्कोर 185 रन से आगे खेलना शुरू किया. दक्षिण अफ्रीका ने एंड्रयू हॉल के शतक की बदौलत नौ विकेट खोकर 510 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर तीसरे दिन पारी सामप्ति की घोषणा कर दी थी. भारत की ओर से सबसे अधिक छह विकेट अनिल कुंबले ने लिए, उनके अलावा कोई भारतीय गेंदबाज़ दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ों के सामने नहीं चल पाया. भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने दो विकेट लिए लेकिन उनका कहना था कि पिच बहुत ख़राब है, टेस्ट क्रिकेट खेलने के लायक नहीं है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||