|
दक्षिण अफ़्रीका के चार विकेट पर 230 रन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के ख़िलाफ़ कानपुर टेस्ट में दक्षिण अफ़्रीका ने पहली पारी में चार विकेट खोकर 230 रन बना लिए हैं. पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक हॉल 78 रन पर और डिप्पेनार 46 रन बनाकर क्रीज़ पर थे. अच्छी शुरुआत के बाद कप्तान ग्रैम स्मिथ 37 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि उनके तुरंत बाद जार्सवेल्ड सिर्फ़ दो रन बनाकर एलबीडब्लू आउट हुए. दोनों विकेट अनिल कुंबले ने लिए. स्मिथ को अनिल कुंबले ने बोल्ड आउट किया. पहले विकेट के लिए स्मिथ और हॉल के बीच 61 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद हॉल और कालिस ने दक्षिण अफ़्रीका की पारी को संभाला. कालिस ने 37 रन बनाए और कुंबले की गेद पर एलबीडब्लयू आउट हुए. कॉलिस के बाद रुडॉल्फ़ का विकेट भी कुंबले ने लिया. वे कोई रन नहीं बना पाए. दक्षिण अफ़्रीका ने टॉस जीता इससे पहले दक्षिण अफ़्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. भारत ने कानपुर की पिच को देखते हुए तीन स्पिनरों को टीम में शामिल किया है. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद कैफ़ को टीम में जगह नहीं मिल पाई है. टीम में तीन स्पिनरों को शामिल किए जाने के कारण तेज़ गेंदबाज़ी की कमान ज़हीर ख़ान के हाथों में अकेले ही होगी. पठान को टीम में जगह नहीं मिली है. दक्षिण अफ़्रीका की ओर से ज़ैंडर डी ब्रुइन और विकेट कीपर थामी सोलेकिले अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं. हाल ही में घरेलू सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया के हाथों पिटने के बाद भारतीय टीम एक बार फिर अपनी ज़मीन पर अपना प्रभुत्व स्थापित करने की कोशिश करेगी. वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी वापसी के बाद सबसे बुरे दौर से गुजर रही दक्षिण अफ़्रीका की टीम भी इससे निकलने की पूरी कोशिश करेगी. भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने उम्मीद जताई है कि कानपुर की विकेट स्पिनरों को मदद करेगी और उनके स्पिनर टीम को जिता पाएँगे. क्रिकेट के जानकारों का भी मानना है कि कानपुर की विकेट बल्लेबाज़ों के पक्ष में है और इस पर स्पिनरों को भी मदद मिलेगी. टेस्ट मैच पर ध्यान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में प्रतिबंध के ख़िलाफ़ अपील पर सुनवाई में देरी के कारण गांगुली को पहले टेस्ट में खेलने का मौक़ा मिल गया है. गांगुली ने कहा है कि वे अपील पर सुनवाई टालने के आईसीसी के फ़ैसले से राहत महसूस कर रहे हैं और उनका ध्यान अब पूरी तरह टेस्ट मैच पर है. चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ आख़िरी दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाए भारतीय कप्तान ने कहा कि उनकी टीम दक्षिण अफ़्रीका को हल्के से नहीं ले रही है. गांगुली ने कहा, "दक्षिण अफ़्रीका की टीम हमेशा से अच्छी टीम रही है. भले ही ये टीम उतनी अनुभवी नहीं हो लेकिन उनमें भरपूर उत्साह देखा जा सकता है. टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी हैं. हम उन्हें हल्के से नहीं ले रहे." चुनौती दक्षिण अफ़्रीका के सामने भी बड़ी चुनौती है. अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही टीम में कई युवा खिलाड़ी शामिल हैं.
टीम में काले खिलाड़ियों को भी बराबर मौक़ा दिए जाने के कारण कई नए खिलाड़ी शामिल हैं. मैच फ़िक्सिंग मामले में पूछताछ की संभावना के कारण भारत दौरे पर नहीं आए हर्शेल गिब्स और निकी बोए की कमी टीम में महसूस की जा रही है. टीम के लिए अच्छी बात ये है कि जैक कैलिस पूरी तरह फ़िट हैं और अच्छे प्रदर्शन को बेताब हैं. हालाँकि हो सकता है कि वे गेंदबाज़ी न कर पाएँ. दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान ग्रैम स्मिथ का कहना है, "भारत की ज़मीन पर खेलना हमेशा से मुश्किल रहा है. लेकिन हमारे खिलाड़ी प्रदर्शन को बेताब है. हम कई आकलनों को झुठलाने की कुव्वत रखते हैं." भारतीय टीम: सौरभ गांगुली (कप्तान), राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, वीवीएस लक्ष्मण, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), ज़हीर ख़ान, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले और मुरली कार्तिक. दक्षिण अफ़्रीका की टीम: ग्रैम स्मिथ (कप्तान), जैक रुडोल्फ़, बोएटा डिपेनार, जैक कैलिस, ज़ैंडर डी ब्रुइन, थामी सोलेकिले (विकेट कीपर), शॉन पोलक, मखाया एंटिनी, एंड्रयू हॉल, मार्टिन वैन जार्सवेल्ड और रॉबिन पीटरसन |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||