|
दक्षिण अफ़्रीका बड़े स्कोर की ओर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अफ़्रीका ने कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पहली पहली पारी में भारत के ख़िलाफ़ सात विकेट पर 459 रन बना लिए हैं. दूसरे दिन एंड़्यू हॉल और ज़ैंडर डी ब्रुइन ने शानदार बल्लेबाज़ी कर दक्षिण अफ़्रीका की पारी को अच्छी स्थिति में पहुँचा दिया. एंड्र्यू हॉल ने 163 और ब्रुइन ने 83 रन बनाए. हॉल का ये पहला टेस्ट शतक रहा जबकि ब्रुइन ने भी अपने पहले टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाया. सलामी बल्लेबाज़ हॉल की लंबी पारी का अंत किया अनिल कुंबले ने जबकि ब्रुइन को हरभजन ने आउट किया. कुंबले ने पाँच विकेट लिए हैं जबकि गांगुली और हरभजन ने एक-एक विकेट लिया है. दूसरा दिन
दक्षिण अफ़्रीका ने रविवार को पहले दिन के स्कोर चार विकेट पर 230 रन से आगे खेलने उतरा मगर उसकी शुरूआत अच्छी नहीं रही. पहले दिन के खेल से चली आ रही 87 रनों की पार्टनरशिप दूसरे दिन की शुरुआत में ही टूट गई जब डिपेनार 48 रनों पर आउट हो गए. डिपेनार को कप्तान गांगुली की गेंद पर कार्तिक ने लपका. लेकिन दूसरे छोर पर हॉल जमे रहे और ब्रुइन के साथ खेल को आगे बढ़ाते हुए अपने टेस्ट जीवन का पहला शतक पूरा किया. उन्होंने 327 गेंदों में 13 चौकों की सहायता से अपना शतक पूरा किया. पहला दिन दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. पहले विकेट के लिए एंड्र्यू हॉल के साथ 61 रनों की साझेदारी के बाद कप्तान ग्रैम स्मिथ 37 रन बनाकर कुंबले की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद जार्सवेल्ड दो, कालिस 37 और रूडोल्फ़ बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक हॉल 78 रन पर और डिप्पेनार 46 रन बनाकर क्रीज़ पर थे. टीम भारत ने कानपुर की पिच को देखते हुए तीन स्पिनरों को टीम में शामिल किया है. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद कैफ़ को टीम में जगह नहीं मिल पाई. टीम में तीन स्पिनरों को शामिल किए जाने के कारण तेज़ गेंदबाज़ी की कमान ज़हीर ख़ान के हाथों में अकेले ही होगी. पठान को टीम में जगह नहीं मिली है. दक्षिण अफ़्रीका की ओर से ज़ैंडर डी ब्रुइन और विकेट कीपर थामी सोलेकिले अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं. भारतीय टीम: दक्षिण अफ़्रीका की टीम: |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||