BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 17 अक्तूबर, 2004 को 16:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चेस ओलंपियाड में शानदार शुरुआत
विश्वनाथन आनंद
विश्वनाथन आनंद ने भारत को शानदार शुरुआती जीत दिलाई है
स्पेन के ख़ूबसूरत मयोरका शहर में जारी 36वें चेस ओलंपियाड में विश्वनाथन आनंद के नेतृत्व में पुरुषों की टीम ने दूसरे दौर में कोस्टा रीका को हरा दिया है. भारत की महिला टीम ने भी दूसरे दौर में क्यूबा पर जीत दर्ज की है.

विश्वनाथन आनंद ने कोस्टा रीका के एलेज़ांद्रो रामिरेज़ को हराते हुए भारत को 3.5 के मुकाबले 0.5 अंकों से जीत दिला दी है.

भारत ने चार में से तीन मैचों में जीत दर्ज को और एक मुकाबला बराबरी पर छूटा.

अगले दौर में भारत की पुरुष टीम फ़िलिपींस से भिड़ेगी. भारत के 6 और फ़िलिपींस के अब तक 6.5 अंक हैं.

चेस ओलंपियाड में वरीयता में भारत को पाँचवा स्थान मिला है तो फ़िलिपींस को चालीसवाँ.

दुनिया भर में रैपिड चेस के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद को इस प्रतियोगिता में भी पहली वरीयता मिली हुई है.

दो दौर के खेल के बाद पुरुष वर्ग में 8 अंकों के साथ सबसे आगे हैं दूसरी वरीयता प्राप्त यूक्रेन और चेक गणराज्य.

7.5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं इसराइल, सर्बिया, स्लोवाकिया, कैनेडा और बल्गेरिया.

पहली वरीयता प्राप्त रूस के भी भारत की ही तरह 6 अंक हैं.

महिला वर्ग

भारत की ग्राँडमास्टर कनेरू हम्पी और निशा मोहोता ने भी अपने-अपने मैच जीतकर क्यूबा को 2.5 के मुकाबले 0.5 अंकों से हरा दिया.

प्रतियोगिता में भारत की महिला टीम को छठी वरीयता प्राप्त है और तीसरे राउंड में उसे भिड़ना है नवीं वरीयता प्राप्त बल्गेरिया से.

भारत की महिला टीम के फ़िलहाल 5 अंक हैं.

महिला वर्ग में 6 अंकों के साथ फ़िलहाल सबसे आगे हैं जर्मनी, कज़ाखस्तान और लात्विया.

5.5 अंकों के साथ उसके बाद हैं चीन, नीदरलैंड्स, विएतनाम, स्लोवीनिया, स्वीडन और रूस.

14 अक्तूबर को शुरू हुई ये प्रतियोगिता 31 अक्तूबर को समाप्त होगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>