|
किरण मोरे बने चयन समिति के प्रमुख | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्व भारतीय विकेट कीपर किरण मोरे को राष्ट्रीय चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वह सैयद किरमानी की जगह लेंगे जिनका तीन वर्ष का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. मोरे अब तक चयन समिति में पश्चिमी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. इस बीच बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक में उपाध्यक्षों का चुनाव निर्विरोध रूप से हो गया. सीके खन्ना को उत्तर से, राजीव शुक्ला को पूर्व से, रंगा रेड्डी को दक्षिण से, कमल मोरारका को मध्य से और चिरायु अमीन को पश्चिम क्षेत्र से सर्वसम्मति से बोर्ड का उपाध्यक्ष चुन लिया गया. इधर चयन समिति में अब दक्षिणी क्षेत्र से किरमानी की जगह वीबी चंद्रशेखर लेंगे. इसी तरह उत्तरी क्षेत्र से कीर्ति आज़ाद की जगह पूर्व टेस्ट खिलाड़ी यशपाल शर्मा को पाँच सदस्यीय चयन समिति में जगह दी गई है. मध्य क्षेत्र से अब तक चयन समिति में संजय जगदले थे मगर उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है इसलिए उनकी जगह अब गोपाल शर्मा को दी गई है. पूर्वी क्षेत्र से प्रणव रॉय की जगह बरक़रार रखी गई है. किरण मोरे 1984 से 1993 के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर रहे और इस दौरान उन्होंने 94 टेस्ट मैचों के साथ 49 एकदिवसीय मैच भी खेले. इससे पहले अभिजीत काले के कथित रिश्वत मामले में जो जाँच समिति बनी थी किरण मोरे उस समिति के भी प्रमुख थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||