| भारत को सचिन की वापसी की उम्मीद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत इस बात को लेकर उम्मीद लगाए है कि अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ तक मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर कुहनी की चोट से पूरी तरह उबर जाएँगे. चोट के कारण वह पहले ही हॉलैंड में हुई त्रिकोणीय श्रृंखला और भारत-इंग्लैंड नैटवेस्ट श्रृंखला के साथ ही आईसीसी चैंपियनशिप में नहीं खेल सके हैं. मगर अल्ट्रासाउंड इलाज के बाद भारत को उम्मीद है कि तेंदुलकर की जल्दी ही मैदान पर वापसी होगी. ऑस्ट्रेलिया का दौरा 30 सितंबर से हैदराबाद में शुरू हो रहा है और उम्मीद की जा रही है कि तेंदुलकर उस मैच तक उपलब्ध हो जाएँगे. अगर बोर्ड अध्यक्ष एकादश की टीम की ओर से तीन दिवसीय मैच खेल लेते हैं तो ये सिद्ध हो जाएगा कि एक सप्ताह बाद शुरू हो रही टेस्ट सिरीज़ के लिए वह फ़िट हैं. टीम के फ़िज़ियोथेरेपिस्ट एंड्रयू लिपस कहते हैं, "अब वह कुहनी में मज़बूती महसूस कर रहे हैं." लिपस का कहना था, "उन्हें अब भी कुछ परेशानी तो है मगर अब उनकी ताक़त वापस आ रही है और चोट ठीक होने की ये वास्तविक प्रक्रिया है." उन्होंने कहा कि वह चाहते थे कि इस समय हो रही आईसीसी चैंपियनशिप में तेंदुलकर खेलते क्योंकि हॉलैंड में पहले कुछ दिनों के भीतर ही उनकी चोट में कुछ सुधार दिखा था मगर इसके बाद वह नेट पर अभ्यास के लिए गए और वहीं उनकी चोट बढ़ गई. उनका कहना था कि टेस्ट मैच में जाने से पहले निश्चित रूप से तेंदुलकर के लिए मैच का अभ्यास काफ़ी ज़रूरी होगा. लिपस के अनुसार, "अगर वह ठीक हो जाते हैं तब तो वह खेलेंगे मगर हमें अगर लगा कि अभी उन्हें कुछ और समय देने की ज़रूरत है तो हम उन्हें रोकेंगे." तेंदुलकर एकदिवसीय क्रिकेट मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. वह 339 मैचों में 45 रन के औसत से 13,415 रन बना चुके हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||