BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 09 सितंबर, 2004 को 10:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत दौरा: ऑस्ट्रेलिया की टीम घोषित
कैमरून ह्वाइट
कैमरून ह्वाइट
ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. टीम में शेन वॉर्न के अलावा दो युवा स्पिनरों कैमरून ह्वाइट और नाथन हॉरिट्ज़ को मौक़ा दिया गया है.

लेकिन स्टुअर्ट मैकगिल को टीम में जगह नहीं मिल पाई है. टीम की कप्तानी रिकी पोंटिंग के पास ही रहेगी. 16 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम इस महीने के आख़िर में भारत पहुँचेगी.

दोनों देशों के बीच चार टेस्टों की सिरीज़ अक्तूबर में शुरू होगी. पहला टेस्ट 6 अक्तूबर से बंगलौर में, दूसरा टेस्ट 14 अक्तूबर से चेन्नई में, तीसरा 26 अक्तूबर से नागपुर में और चौथा टेस्ट तीन नवंबर से मुंबई में खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया की टीम में चार ऐसे खिलाड़ियों को जगह मिली है जिन्होंने अभी कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है.

दौरे का कार्यक्रम
पहला टेस्ट- 6-10 अक्तूबर (बंगलौर)
दूसरा टेस्ट- 14-18 अक्तूबर( चेन्नई)
तीसरा टेस्ट-26-30 अक्तूबर(नागपुर)
चौथा टेस्ट- 3-7 नवंबर (मुंबई)

माइकल क्लार्क और शेन वाटसन को भी टीम में जगह मिली है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 1969-70 के दौरे के बाद से भारत की ज़मीन पर कोई टेस्ट सिरीज़ नहीं जीती है.

2001 में पिछले भारत दौरे के समय ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-1 से हार गई थी.

टीम के प्रमुख चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स ने कहा, "यह काफ़ी संतुलित टीम है. हम इस टीम से पूरी तरह संतुष्ट हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ी चुनौती रही है भारत की धरती पर टेस्ट सिरीज़ जीतना. हमें उम्मीद है कि यह टीम ऐसा कर पाएगी."

भारत की पिच को ध्यान में रखकर ही टीम में तीन स्पिनरों को रखा गया है. टीम में तेज़ गेंदबाज़ी की कमान संभालेंगे ग्लेन मैकग्रा, जेसन गिलेस्पी, ब्रेट ली और माइकल कैस्परोविच.

ऑस्ट्रेलिया की टीम--

रिकी पोंटिंग (कप्तान), एडम गिलक्रिस्ट (उप कप्तान, विकेटकीपर), माइकल क्लार्क, जेसन गिलेस्पी, मैथ्यू हेडन, माथन हॉरिट्ज़, साइमन कैटिच, माइकल कैस्परोविच, डेमियन मार्टिन, ग्लेन मैकग्रा, जस्टिन लैंगर, ब्रेट ली, डेरेन लीमैन, शेन वार्न, शेन वाटसन और कैमरून ह्वाइट.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>