|
भारत दौरा: ऑस्ट्रेलिया की टीम घोषित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. टीम में शेन वॉर्न के अलावा दो युवा स्पिनरों कैमरून ह्वाइट और नाथन हॉरिट्ज़ को मौक़ा दिया गया है. लेकिन स्टुअर्ट मैकगिल को टीम में जगह नहीं मिल पाई है. टीम की कप्तानी रिकी पोंटिंग के पास ही रहेगी. 16 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम इस महीने के आख़िर में भारत पहुँचेगी. दोनों देशों के बीच चार टेस्टों की सिरीज़ अक्तूबर में शुरू होगी. पहला टेस्ट 6 अक्तूबर से बंगलौर में, दूसरा टेस्ट 14 अक्तूबर से चेन्नई में, तीसरा 26 अक्तूबर से नागपुर में और चौथा टेस्ट तीन नवंबर से मुंबई में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम में चार ऐसे खिलाड़ियों को जगह मिली है जिन्होंने अभी कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है.
माइकल क्लार्क और शेन वाटसन को भी टीम में जगह मिली है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 1969-70 के दौरे के बाद से भारत की ज़मीन पर कोई टेस्ट सिरीज़ नहीं जीती है. 2001 में पिछले भारत दौरे के समय ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-1 से हार गई थी. टीम के प्रमुख चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स ने कहा, "यह काफ़ी संतुलित टीम है. हम इस टीम से पूरी तरह संतुष्ट हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ी चुनौती रही है भारत की धरती पर टेस्ट सिरीज़ जीतना. हमें उम्मीद है कि यह टीम ऐसा कर पाएगी." भारत की पिच को ध्यान में रखकर ही टीम में तीन स्पिनरों को रखा गया है. टीम में तेज़ गेंदबाज़ी की कमान संभालेंगे ग्लेन मैकग्रा, जेसन गिलेस्पी, ब्रेट ली और माइकल कैस्परोविच. ऑस्ट्रेलिया की टीम-- रिकी पोंटिंग (कप्तान), एडम गिलक्रिस्ट (उप कप्तान, विकेटकीपर), माइकल क्लार्क, जेसन गिलेस्पी, मैथ्यू हेडन, माथन हॉरिट्ज़, साइमन कैटिच, माइकल कैस्परोविच, डेमियन मार्टिन, ग्लेन मैकग्रा, जस्टिन लैंगर, ब्रेट ली, डेरेन लीमैन, शेन वार्न, शेन वाटसन और कैमरून ह्वाइट. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||