BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 29 जुलाई, 2004 को 17:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान जीता, समी का अनूठा रिकॉर्ड
पाक-बांग्लादेश मैच
पाकिस्तानी बल्लेबाज़ युनूस ख़ान को बधाई देते हुए बांग्लादेशी खिलाड़ी
पाकिस्तान ने श्रीलंका में हो रहे एशिया कप के अपने अंतिम मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से हरा दिया है.

बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 167 रन का लक्ष्य रखा था.

पाकिस्तानी टीम ने ये लक्ष्य नौ ओवर पहले ही हासिल कर लिया और उन्होंने चार विकेट गँवाए.

हालाँकि इस जीत के बावजूद पाकिस्तान एशिया कप के फ़ाइनल में खेल सकने से रह गया क्योंकि बोनस अंकों के आधार पर भारत पहले ही फ़ाइनल में पहुँच चुका है.

एक अगस्त को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में होनेवाले फ़ाइनल में भारत और श्रीलंका आमने-सामने होंगे.

शोएब मलिक को मैन ऑफ़ द मैच पुरस्कार मिला.

मैच

शब्बीर अहमद ने तीन विकेट लिए
शब्बीर अहमद

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी मगर पाकिस्तानी गेंदबाज़ों के आगे नहीं ठहर सके.

उनकी पूरी टीम 46वें ओवर में ही केवल 166 रन पर ढेर हो गई.

शब्बीर अहमद ने तीन विकेट लिए जबकि शोएब अख़्तर, अब्दुल रज़्ज़ाक़ और मोहम्मद समी ने दो-दो विकेट लिए. शोएब मलिक को एक विकेट मिला.

मोहम्मद समी ने इस मैच में सबसे लंबा ओवर करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया.

उन्होंने इस मैच के एक ओवर में 17 गेंदें डालीं जिसमें सात वाइड और चार नो बॉल थे.

बांग्लादेश की ओर से ख़ालिद मसूद ने सबसे अधिक 54 रन बनाए.

इसके बाद बांग्लादेश की पारी में सबसे अधिक रनों का योगदान रहा अतिरिक्त रनों का. बांग्लादेश की पारी में 34 अतिरिक्त रन बने.

पाकिस्तान की पारी में सबसे अधिक 48 रन बनाए शोएब मलिक ने.

यूसुफ़ योहाना ने 39 रन बनाए.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>