|
जर्मनी भी यूरो 2004 से बाहर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चेक गणराज्य से 2-1 से हारने के बाद जर्मनी यूरो 2004 फ़ुटबॉल से बाहर हो गया है. चेक गणराज्य पहले ही क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच चुका था और क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचने के लिए जर्मनी को इस मैच में जात की ज़रूरत थी. मंगलवार को बुलगारिया को 2-1 से हराने के बावजूद इटली यूरो 2004 फ़ुटबॉल से बाहर हो गया था. एक अन्य मैच में हॉलैंड ने लात्विया को 3-0 से हराया है और उसकी टीम भी क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश कर गई है. गुरुवार को पहला क्वार्टर फ़ाइनल पुर्तगाल और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. जर्मनी की हार
माइकल बैलैक ने 21वे मिनट में चैक गणराज्य के ख़िलाफ़ गोल किया और जर्मनी को बढ़त दिलाई. लेकिन चैक गणराज्य के मैरेक हैंज़ ने फ़्री-किक के ज़रिए गोल कर चैक गणराज्य को बराबरी पर ला खड़ा किया. इसके बाद जर्मनी ने कई मौके गँवाए और इसके मुख्य दोषी थे बर्नड श्नेडर. मैच के दूसरे हाफ़ में भेजे गए खिलाड़ी मिलान बारोस ने चैक गणराज्य के लिए एक गोल किया जिससे चैक गणराज्य 2-1 के आगे हो गया और फिर मैच जीत गया. उधर ग्रुप 'डी' के हॉलैंड-लात्विया मैच पर भी चैक गणराज्य की जीत का असर पड़ा और हॉलैंड अपनी जीत से क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश कर पाया. वॉन निस्टैलरुई ने हॉलैंड को 27वें मिनट में बढ़त दिलाई. उन्होंने 35वें मिनट में फिर गोल किया और हॉलैंड 2-0 से आगे हो गया. हॉलैंड के लिए तीसर गोल रॉए मैके ने किया और लात्विया तीन गोल से हार गया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||