|
दिल्ली ओलंपिक मशाल का स्वागत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूरा वैभव और इतिहास सँजोए ओलंपिक की मशाल चार दशक में पहली बार दिल्ली पहुँची. एथेंस में इस साल अगस्त में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए ये मशाल दुनिया भर में घुमाई जा रही है. मशाल बीजिंग से होकर छठे चरण में दिल्ली पहुँची और उसके बाद मिस्र की राजधानी क़ाहिरा के लिए रवाना हो गई. गुरूवार को स्थानीय समय अनुसार सुबह 10 बजे ओलंपिक मशाल इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुँची. मशाल एक बोइंग 747 विमान में पहुँची और वो विमान ओलंपिक के रंगों में रंगा था. आधिकारिक तौर पर भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी ने मशाल का स्वागत किया. राजधानी में इस मशाल के स्वागत की अभूतपूर्व तैयारियाँ की गई थीं और ये मशाल कई नामी हस्तियों के हाथों से होकर गुज़री. हवाई अड्डे के बाद मशाल को क़ुतुब मीनार ले जाया गया जहाँ से इसे लेकर दौड़ शुरू हुई. वहाँ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने मशाल के आगे की यात्रा के लिए झंडा दिखाया. इसके बाद मशाल दिल्ली की कई प्रमुख जगहों से होकर गुज़री. इस यात्रा में बॉलीवुड के भी कई नामी सितारों ने लिया जिनमें ऐश्वर्या राय, रानी मुखर्जी, बिपाशा बसु, आमिर ख़ान और विवेक ओबरॉय के नाम प्रमुख हैं. अंजलि भागवत, मिल्खा सिंह, निशानेबाज़ रणधीर सिंह, एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज और भारोत्तोलक कर्णम मल्लेश्वरी मशाल को लेकर दौड़ने वालों में शामिल थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||