BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 23 मार्च, 2004 को 22:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आर या पार की लड़ाई है लाहौर में

कद्दाफ़ी स्टेडियम में कप्तान गांगुली और उपकप्तान द्रविड़
कद्दाफ़ी स्टेडियम में कप्तान गांगुली और उपकप्तान द्रविड़
भारत और पाकिस्तान के बीच इससे रोमाँचक मुक़ाबले की कल्पना ही नहीं की जा सकती कि दोनों टीमें दो-दो मैच से बराबर हों और श्रृंखला का फ़ैसला पाँचवें और अंतिम मैच से हो.

इस समय सबसे ज़्यादा दबाव में हैं पाकिस्तानी गेंदबाज़.

शोएब अख़्तर अपना रन अप सुधारने और दम-खम बनाए रखने के लिए अतिरिक्त प्रयास कर रहे हैं तो शब्बीर अहमद और मोहम्मद समी की लय वापस लाने के लिए उन्हें कोच जावेद मियाँदाद की कड़ी निगरानी में रखा जा रहा है.

टीम प्रबंधन वैसे तो प्रकट कर रहा है कि उसे अपने गेंदबाज़ों पर पूरा विश्वास है लेकिन भारतीय मध्यक्रम पर तेज़ गेंदबाज़ों का कोई असर नहीं पड़ता देख उनकी चिंता बढ़ी भी ज़रूर है.

इस मैच की पिच को भी बल्लेबाज़ों की पिच माना जा रहा है जहाँ टॉस के जीतने या हारने का कोई असर नहीं पड़ना चाहिए.

News image
कद्दाफ़ी स्टेडियम में दुआ करते पाकिस्तानी खिलाड़ी

जावेद मियाँदाद शाहिद अफ़रीदी के प्रदर्शन से कतई खुश नहीं हैं इसलिए उनके स्थान पर किसी नए आरंभिक बल्लेबाज़ को उतारा जा सकता है.

दूसरी तरफ़ भारतीय टीम उन्हीं 12 खिलाड़ियों के साथ उतर रही है जिन्होंने पिछला मैच खेला था.

लेकिन हाल के दिनों में फ़ाइनल मैच में भारत का रिकॉर्ड बहुत ख़राब रहा है.

मगर भारत के उपकप्तान राहुल द्रविड़ का कहना है कि भारत पिछले चार फ़ाइनल ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ हारा है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के मुक़ाबले कुछ नहीं है इसलिए भारत का पलड़ा भारी होना चाहिए.

पिछले मैच में भारतीय गेंदबाज़ों ने पहले 15 ओवर में अच्छी गेंदबाज़ी की मगर अंतिम 10 ओवरों में वे बुरी तरह पिट गए.

वीवीएस लक्ष्मण और ज़हीर ख़ान ऑभी तक अपनी पुरानी फ़ॉर्म नहीं पा सके हैं.

लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ों ने ये दिखा दिया है कि पाकिस्तान की धारदार गेंदबाज़ी पर क़ाबू पाया जा सकता है.

फिर भी इस मैच में खिलाड़ियों के कौशल से ज़्यादा उनकी मानसिक दृढ़ता की परीक्षा होगी.

क़द्दाफ़ी स्टेडियम के सभी टिकट एक बार फिर बिक चुके हैं और सभी को इंतज़ार है भारत और पाकिस्तान के बीच ज़बरदस्त मुक़ाबले का.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>