BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 21 मार्च, 2004 को 08:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लाहौर में हिसाब बराबर किया भारत ने
राहुल द्रविड़ और कैफ़
राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ़ ने शानदार बल्लेबाज़ी की
लाहौर के चौथे एक दिवसीय मैच में भारत ने पाकिस्तान को पाँच विकेट से हरा दिया है. राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ़ की जोड़ी ने भारत को जीत तक पहुँचाया.

राहुल द्रविड़ 76 और मोहम्मद कैफ़ 71 रन पर नाबाद रहे. दोनों ने छठे विकेट के लिए 132 रनों की नाबाद साझेदारी हुई.

एक समय भारत के चार विकेट सिर्फ़ 94 रन पर गिर चुके थे और सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंदर सहवाग और कप्तान गांगुली पवेलियन पहुँच चुके थे.

लेकिन पहले युवराज सिंह और फिर राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ़ ने मिलकर भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

News image
पठान को दो विकेट मिले

विकेट गिरने के बावजूद धमाकेदार शुरुआत का भारत को फ़ायदा यह हुआ कि टीम की रन गति हमेशा अच्छी रही.

सचिन ने सात, सहवाग ने 26, लक्ष्मण ने 20 और गांगुली ने 21 रन बनाए. युवराज सिंह ने 36 रनो का योगदान किया.

पाकिस्तान की ओर से शोएब अख़्तर और मोहम्मद समी ने दो-दो विकेट लिए. एक विकेट अब्दुल रज़्ज़ाक़ को मिला.

पाँचवा मैच लाहौर में ही 24 मार्च को खेला जाएगा.

पाकिस्तान की पारी

पाकिस्तान की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही और सलामी बल्लेबाज़ शाहिद अफ़रीदी सिर्फ़ तीन रन बनाकर चलते बने. उन्हें इरफ़ान पठान ने आउट किया.

योहाना भी ज़्यादा देर नहीं टिक पाए और सिर्फ़ नौ रन बनाकर पठान के ही शिकार बने. लेकिन दूसरे छोर पर यासिर हमीद टिके रहे.

परिवर्तन के तौर पर गेंदबाज़ी करने आए मुरली कार्तिक ने अपना पहला शिकार बनाया यासिर हमीद को जो 45 रन बनाकर आउट हुए.

News image
इंज़माम ने शतक लगाया

इसके बाद कप्तान इंज़माम-उल-हक़ और युनूस ख़ान ने पारी संभालने की कोशिश की. लेकिन युनूस ख़ान 36 रन बनाकर मुरली कार्तिक की गेंद पर आउट हुए.

युनूस ख़ान के आउट होने के बाद रन बनाने का ज़िम्मा संभाला इंज़माम ने जो शुरू में थोड़ा संयम दिखा रहे थे.

इंज़माम ने ज़बरदस्त पारी खेली और अपनी पारी में चार छक्के और नौ चौके लगाए. अब्दुल रज़्ज़ाक़ ने भी बाद में जल्दी-जल्दी 32 रन बनाए.

भारत की ओर से इरफ़ान पठान, ज़हीर ख़ान, बालाजी और मुरली कार्तिक ने दो-दो विकेट लिए. तेंदुलकर को एक विकेट मिला.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>