|
पाकिस्तान टीम में कोई फेरबदल नहीं | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने भारत के ख़िलाफ़ आख़िरी दो एक दिवसीय मैचों के मौजूदा 15 सदस्यीय टीम में भरोसा बनाए रखा है. चयन समिति के अध्यक्ष वसीम बारी ने बताया कि आख़िरी दो मैचों में पाकिस्तान की टीम में कोई फेरबदल नहीं किया जा रहा है. पाकिस्तान ने पेशावर एक दिवसीय मैच में भारत को हरा कर सिरीज़ में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है. आख़िरी दोनों वनडे लाहौर में 21 और 24 मार्च को खेले जाएँगे. दोनों मैच दिन-रात के हैं. कराची का रोमाँचक मैच पाँच रन से हारने के बाद पाकिस्तान ने रावलपिंडी में 12 रनों से और पेशावर में चार विकेट से जीत हासिल की. वसीम बारी ने कहा, " हम ख़ुश हैं कि टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इसलिए टीम में कोई फेरबदल नहीं किया जा रहा है." हालाँकि बारी ने कहा कि सिरीज़ जीतने के लिए पाकिस्तान को अपनी कमज़ोरियों पर ध्यान देना होगा. उन्होंने कहा, "हम बहुत ज़्यादा नो बॉल और वाइड बॉल दे रहे हैं. गेंदबाज़ों को अपनी लाइन और लेंथ अच्छी करनी पड़ेगी." पाकिस्तान की टीम.... इंज़माम-उल-हक़ (कप्तान), युसूफ़ योहाना, यासिर हमीद, शाहिद अफ़रीदी, तौफ़ीक़ उमर, इमरान फ़रहत, युनूस ख़ान, शोएब मलिक, मोईन ख़ान, अब्दुल रज़्ज़ाक़, शोएब अख़्तर, मोहम्मद समी, शब्बीर अहमद, राणा नवीद उल हसन और सक़लेन मुश्ताक़ |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||