|
पेशावर में पाकिस्तान चार विकेट से जीता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पेशावर एक दिवसीय मैच में भारत को चार विकेट से हराकर पाकिस्तान ने पाँच मैचों की सिरीज़ में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है. पाकिस्तान ने 245 रनों का लक्ष्य छह विकेट के नुक़सान पर 47.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. यासिर हमीद के 98 रन पर आउट होने से पाकिस्तान को झटका तो ज़रूर लगा लेकिन रज़्ज़ाक़ और मोईन ख़ान ने संयम बनाए रखा और जीत दिलाने में प्रमुख भूमिका निभाई. यासिर हमीद को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया. रज़्ज़ाक़ ने शानदार 53 रन बनाए और नाबाद रहे. मोईन ख़ान ने उनका अच्छा साथ निभाया और 22 रन पर नाबाद रहे.
भारत की तरह पाकिस्तान की शुरुआत भी ख़राब रही और एक समय उनके चार विकेट सिर्फ़ 65 रन पर गिर गए थे. लेकिन सलामी बल्लेबाज़ यासिर हमीद ने पहले कप्तान इंज़माम और फिर रज़्ज़ाक़ के साथ पारी संभाली. हालाँकि वे अपना शतक नहीं बना पाए और 98 रन पर आउट हुए. कप्तान इंज़माम ने 28 और युनूस ख़ान ने 18 रनों का योगदान किया. भारत की ओर से इरफ़ान पठान ने तीन विकेट लिए. ज़हीर ख़ान और तेंदुलकर को एक-एक विकेट मिला. भारतीय पारी इससे पहले शीर्ष बल्लेबाज़ों की नाकामी के बावजूद बल्लेबाज़ी के लिए परेशान कर देने वाली पिच पर भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के सामने संघर्ष लायक स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहे.
इसमें प्रमुख भूमिका निभाई युवराज सिंह ने जिन्होंने मुश्किल स्थिति में 65 रन बनाए. भारत ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 244 रन का स्कोर खड़ा किया. एक समय 37 रन के स्कोर पर अपनी तीन शीर्ष बल्लेबाज़ों सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण का विकेट गँवा देने के बाद ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम शायद 200 का स्कोर भी पार न कर पाए. लेकिन पहले कप्तान सौरभ गांगुली फिर युवराज सिंह और फिर बाद के खिलाड़ियों ने भारत का स्कोर सम्मानजनक स्तर तक पहुँचाने में मदद की. रावलपिंडी मैच में शानदार शतक लगाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर बिना कोई रन बनाए शब्बीर अहमद का शिकार बने. शब्बीर ने ही वीरेंदर सहवाग को सस्ते में चलता किया. हालाँकि सहवाग ने 13 रन बनाए. तीन रन के निजी स्कोर पर शब्बीर अहमद ने ही लक्ष्मण को क्लीन बोल्ड कर दिया. भारतीय टीम के मिस्टर भरोसेमंद राहुल द्रविड़ और कप्तान सौरभ गांगुली ने भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन राहुल द्रविड़ ज़रूरत से ज़्यादा सावधानी बरतने की कोशिश करते नज़र आए. एक समय ऐसा लगने लगा कि गांगुली की निगाहें जम रही हैं और उन्होंने कुछ शानदार शॉट भी लगाए.
लेकिन 41 गेंद पर 39 रन बनाने के बाद वे आउट हो गए. एक बार फिर भारतीय पारी लड़खड़ाती नज़र आई जब पहले 83 गेंद पर सिर्फ़ 33 रन बनाकर राहुल द्रविड़ और फिर एक रन बनाकर मोहम्मद कैफ़ चलते बने. लेकिन मैच के आख़िरी क्षणों में दर्शकों के भरपूर मनोरंजन के साथ रनों में भी बढ़ोतरी की लक्ष्मीपति बालाजी. उन्होंने 12 गेंद पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए और नाबाद भी रहे. आख़िरी ओवरों में रन बनाने की कोशिश करते समय युवराज सिंह आउट हुए लेकिन उन्होंने तब तक भारत को एक मुश्किल सी लग रही स्थिति से निकाल लिया था. युवराज सिंह 65 रन बनाकर आउट हुए. पाकिस्तान की ओर से शब्बीर अहमद ने तीन विकेट लिए. जबकि अब्दुल रज़्ज़ाक और शोएब मलिक ने दो-दो विकेट लिए. मोहम्मद समी और शोएब अख़्तर को एक-एक विकेट मिला. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||