|
आशीष नेहरा की जगह भंडारी आए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में खेल रही भारतीय टीम में आशीष नेहरा की जगह अमित भंडारी को शामिल किया गया है. आशीष नेहरा के हाथ में चोट लगी है और वे अब बाक़ी एक दिवसीय मैचों में नहीं खेल पाएंगे. रावलपिंडी एक दिवसीय मैच में आशीष नेहरा ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की थी लेकिन अपनी ही गेंद पर फ़ील्डिंग करते हुए उनके अंगूठे और उंगली के बीच में चोट लग गई थी. भारतीय टीम के प्रवक्ता अमृत माथुर ने बताया, "आशीष नेहरा की चोट का अगले सप्ताह फिर जायज़ा लिया जाएगा और तभी फ़ैसला किया जाएगा कि वे टेस्ट मैचों में खेल पाएंगे या नहीं." टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा सोमवार को की जाएगी. आशीष नेहरा के बाहर हो जाने के बाद अब भारतीय टीम से चार वरिष्ठ गेंदबाज़ ग़ायब हैं. स्पिनर हरभजन सिंह, अनिल कुंबले और अजीत अगरकर पहले ही टीम से बाहर हैं. भंडारी अमित भंडारी दो एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और उन्होंने एक मैच तो पिछले महीने पर्थ में ज़िम्बाब्वे में खेला था. 25 वर्षीय भंडारी ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अपना पहला मैच क़रीब साढ़े तीन साल पहले ढाका में खेला था और दो विकेट देकर 75 रन दिए थे. हालाँकि भारत वह मैच 44 रन से हार गया था. भंडारी ने पिछले साल इंगलैंड के दौरे में विकेट लेने वाले धारदार गेंदबाज़ की छवि बहाल की और वह घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||