BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 20 मार्च, 2004 को 21:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत के लिए करो या मरो की स्थिति

पाकिस्तान में क्रिकेट प्रेमी
इस क्रिकेट सिरीज़ ने नया माहौल बनाया है
भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा क्रिकेट सिरीज़ का चौथा मैच आन का मुद्दा बन गया है.

भारत इस सिरीज़ में 1-2 से पीछे है और कुल पाँच एक दिवसीय मैच खेले जाने हैं.

इसलिए लाहौर में आज खेला जाने वाला मैच ख़ासतौर से भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

सिरीज़ में 2-1 की बढ़त हासिल करने के बाद भारत पर दबाव है कि वह लाहौर मैच में अच्छा प्रदर्शन करे अन्यथा सिरीज़ उसके हाथ से निकल जाएगी.

लाहौर में भारत ने अपने दौरे का पहला अभ्यास मैच पाकिस्तान की ए टीम के ख़िलाफ़ खेला था जिससे बड़ा स्कोर करने की शुरुआत की थी.

लेकिन आज का मैच उस पिच पर नहीं खेला जाना है जिस पर अभ्यास मैच हुआ था फिर भी लाहौर की पिच बल्लेबाज़ों का ही सहयोग करेगी ऐसी उम्मीद है.

निराशा

पेशावर मैच में हार से निराश टीम गेंदबाज़ों के प्रदर्शन से ख़ुश नहीं हैं ख़ासकर टीम में अनिल कुंबले और हरभजन सिंह जैसे स्पिनरों की कमी खल रही है.

News image
स्पिनरों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है

पेशावर मैच में सचिन तेंदुलकर के साथ-साथ बाक़ी खिलाड़ियों से कई ओवर कराने पड़े और इस स्थिति में स्पिनरों की कमी खलना स्वभाविक ही है.

कप्तान सौरभ गांगुली रमेश पवार की गेंदबाज़ी से ज़्यादा प्रभावित नहीं है लेकिन बल्लेबाज़ी में ज़रूर उन्होंने अपना कमाल दिखाया है.

इसके साथ-साथ तेज़ गेंदबाज़ों ने अभी पूरी सिरीज़ में अपना हुनर नहीं दिखाया है.

भारत के लिए सबसे बुरा अनुभव रहा है ज़हीर ख़ान की गेंदबाज़ी जो इस सिरीज़ में अपनी लय-ताल में नहीं नज़र आ रहे.

आशीष नेहरा की ग़ैर मौजूदगी में इरफ़ान पठान ने एक मैच खेला है और अच्छा प्रदर्शन किया है.

लेकिन लक्ष्मीपति बालाजी ने अच्छी शुरुआत के बावजूद बाद के मैचों में निराश किया है.

बल्लेबाज़ी

बल्लेबाज़ों ने कुल मिलाकर अच्छा प्रदर्शन ज़रूर किया है लेकिन एक बार फिर दबाव में वे कैसा प्रदर्शन करेंगे इस पर नज़र होगी.

News image
वीवीएस लक्ष्मण का प्रदर्शन भी भारतीय कैंप के लिए निराशा का कारण हैं

वीवीएस लक्ष्मण का ख़राब प्रदर्शन टीम के लिए निराशा की बात है क्योंकि अगर जल्दी विकेट गिरे और लक्ष्मण ने अच्छा खेल नहीं दिखाया तो बाद के बल्लेबाजों पर दबाव स्वभाविक ही है.

पेशावर में हार के बाद गांगुली ने कहा भी कि युवा खिलाड़ी कमर कस कर तैयारी शुरू कर दें.

कोच जॉन राइट का भी यही कहना है कि अब टीम को अच्छा प्रदर्शन करने की ज़रूरत है.

दूसरी ओर लगातार दो जीत से उत्साहित पाकिस्तान टीम में शायद वही खिलाड़ी रहें जो लगातार दो मैचों में रहे हैं.

पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने भी बहुत ज़्यादा निराश नहीं किया है लेकिन लाइन और लेंथ अब भी एक समस्या है.

इस कारण काफ़ी ज़्यादा अतिरिक्त रन जाते हैं. पाकिस्तानी टीम का इस ओर ध्यान है.

इन सबके बावजूद वे भारतीय टीम को हलका नहीं समझ रहे हैं और शायद इसी से लाहौर मैच के रोमांचक होने की उम्मीद जगी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>