|
युवा खिलाड़ियों को कमर कसने की सलाह | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पेशावर में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ तीसरा एक दिवसीय मैच हार जाने के बाद भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने युवा खिलाड़ियों को और अच्छा प्रदर्शन करने को कहा है. पेशावर में हार के बाद पाँच मैचों की सिरीज़ में पाकिस्तान 2-1 से आगे हो गया है. गांगुली ने माना कि टीम में एक-दो खिलाड़ियों की कमी शिद्दत से महसूस की जा रही है लेकिन इसे बहाना नहीं माना जा सकता. गांगुली ने कहा, "हाँ, यह ज़रूर है कि हमें एक-दो महत्वपूर्ण खिलाड़ियों की कमी महसूस हो रही है. लेकिन युवा खिलाड़ियों को अपना प्रदर्शन और अच्छा करना करेगा." गांगुली ने कहा कि पेशावर मैच में यासिर हमीद का विकेट गिरने के बाद भारत मैच में बना हुआ था. साझेदारी गांगुली ने कहा कि अब्दुल रज़्ज़ाक़ और मोईन ख़ान के बीच हुई नाबाद 74 रनों की साझेदारी ने मैच पाकिस्तान के पक्ष में कर दिया.
गांगुली ने कहा, "चार विकेट सिर्फ़ 65 रन पर गिर जाने के बाद हमीद और इंज़माम ने पारी संभाली. लेकिन हमीद के आउट होने के बाद एक बार फिर स्थितियाँ संभली लेकिन मोईन और रज़्ज़ाक़ ने वाकई अच्छा खेल दिखाया." दूसरी ओर मैन ऑफ़ द मैच रहे यासिर हमीद ने कहा कि बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किल विकेट पर सकारात्मक सोच के कारण उन्होंने धैर्य पूर्वक बल्लेबाज़ी की. पेशावर मैच की ख़ासियत इरफ़ान पठान की गेंदबाज़ी भी रही. सिरीज़ का पहला मैच खेल रहे पठान ने भारत को न सिर्फ़ शुरुआती विकेट दिलाए बल्कि रन रोकने में भी सफल रहे. हमीद का विकेट लेकर भारत को मैच में वापस लाने का श्रेय भी उन्हीं को जाता है. साथ ही शीर्ष बल्लेबाज़ों की नाकामी के बावजूद युवराज सिंह ने अच्छा खेल दिखाया और कुछ पुछल्ले बल्लेबाज़ों ने भी तेज़ी से रन बटोरकर भारतीय पारी को मज़बूती दी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||