BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 20 मार्च, 2004 को 17:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अब हमारी बारी है: राइट
News image
भारतीय खिलाड़ियों से उनके कोच राइट को बहुत उम्मीदें हैं
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच जॉन राइट ने कहा है कि वह लाहौर मैच में अपने खिलाड़ियों से पहले मैच वाला प्रदर्शन चाहेंगे.

दूसरी ओर पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम उल हक़ ने कहा है कि उनकी टीम अगला मैच जीत कर सिरीज़ का फ़ैसला जल्दी कर लेना चाहेंगे.

रविवार के दिन-रात के मैच से पहले राइट ने कहा कि पाँच मैचों की सिरीज़ में पाकिस्तान के 2-1 से आगे होने के बावजूद भारतीय टीम के हाथ में काफ़ी कुछ है.

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान ने लगातार दो मैच जीते, और अब बाक़ी दो मैच जीतने की बारी हमारी है."

रविवार के मैच के बाद अंतिम एकदिवसीय मैच भी बुधवार को लाहौर के कर्नल गद्दाफ़ी स्टेडियम में ही खेला जाएगा.

 पाकिस्तान ने लगातार दो मैच जीते, और अब बाक़ी दो मैच जीतने की बारी हमारी है.
जॉन राइट

उसके बाद 28 मार्च को मुल्तान में तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ का पहला मैच खेला जाएगा.

राइट ने कहा कि भारतीय टीम को और सलीके से खेलना होगा.

उन्होंने कहा कि दबाव के क्षणों में टीम को और मज़बूती दिखाने की ज़रूरत है.

भारतीय कोच मानते हैं कि सिरीज़ में बने रहने के लिए टीम को सबसे ज़्यादा गेंदबाज़ी पर ध्यान देना होगा.

उल्लेखनीय है कि अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, अजीत अगरकर और अब आशीष नेहरा के बिना भारतीय गेंदबाज़ी की धार कमज़ोर पड़ गई है.

हालाँकि राइट ज़हीर ख़ान के प्रदर्शन में सुधार से संतुष्ट दिखे.

उन्हें टीम के पुछल्ले बल्लेबाज़ों से भी उम्मीदें बढ़ी हैं.

पाकिस्तान की बेहतर गेंदबाज़ी

प्रतिद्वंद्वी टीम की गेंदबाज़ी के बारे में राइट ने कहा, "पाकिस्तान की गेंदबाज़ी ज़्यादा संतुलित है. उनके पास तीन गेंदबाज़ शोएब अख़्तर, शब्बीर अहमद और मोहम्मद समी हैं, और उनका साथ देने के लिए अब्दुल रज़्ज़ाक़."

 यह हमारे लिए महत्वपूर्ण मैच है. हम सिरीज़ जल्दी समेटना चाहते हैं.
इंज़माम उल हक़

उधर पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम भी लाहौर मैच को लेकर बहुत आशांवित हैं.

उन्होंने कहा, "यह हमारे लिए महत्वपूर्ण मैच है. हम सिरीज़ जल्दी समेटना चाहते हैं."

एकदिवसीय सिरीज़ के तीन मैचों में 1830 रन बन जाने के बारे में पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि विकेटों की दशा ऐसी नहीं होनी चाहिए जो कि गेंदबाज़ों को निराश करे.

उन्होंने कहा, "विकेट बिल्कुल सपाट हैं, और इसलिए गेंदबाज़ों को मदद नहीं मिल पाती है."

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>