|
कुंबले, अगरकर और चोपड़ा टेस्ट टीम में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने मौजूदा पाकिस्तान दौरे के लिए अपनी टेस्ट क्रिकेट टीम में अनिल कुंबले, अजीत अगरकर और आकाश चोपड़ा को जगह दी है. मोहम्मद कैफ़, हेमांग बदानी और अमित भंडारी एकदिवसीय मैचों की सिरीज़ ख़त्म होने के बाद स्वदेश वापस लौट जाएँगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव करुणाकरण नायर ने दिल्ली में 15 सदस्यीय टेस्ट टीम की घोषणा करते हुए सोमवार को कहा, "कुंबले और अगरकर अपनी चोटों से उबर चुके हैं, जबकि चोपड़ा हमारे नियमित टेस्ट ओपनर रहे हैं और चयनकर्ता यह सिलसिला जारी रखना चाहते हैं." उन्होंने कहा कि चोट से उबरने के बाद यों तो कुंबले और अगरकर ने प्रथम श्रेणी का कोई मैच नहीं खेला है लेकिन उन्हें फ़िट घोषित किया गया है, और अभ्यास के दौरान वे अच्छी गेंदबाज़ी भी कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि कुंबले को कंधे की, जबकि अगरकर को पैर की चोट के कारण पाकिस्तान दौरे पर एकदविसीय मैचों के लिए टीम में नहीं रखा गया था. भारत कोई 15 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट सिरीज़ में भाग ले रहा है. मौजूदा टीम में सचिन तेंदुलकर एकमात्र खिलाड़ी हैं जो पहले भी पाकिस्तान की धरती पर टेस्ट मैच खेल चुके हैं. तीन टेस्ट मैचों की भारत-पाकिस्तान सिरीज़ का पहला मैच 28 मार्च को मुल्तान में शुरू होगा. दूसरा टेस्ट 5 अप्रैल से लाहौर में और तीसरा 13 अप्रैल से रावलपिंडी में खेला जाएगा. भारतीय टेस्ट टीम
|
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||