BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 22 मार्च, 2004 को 10:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कुंबले, अगरकर और चोपड़ा टेस्ट टीम में
कुम्बले
अभ्यास सत्र में अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे हैं कुंबले
भारत ने मौजूदा पाकिस्तान दौरे के लिए अपनी टेस्ट क्रिकेट टीम में अनिल कुंबले, अजीत अगरकर और आकाश चोपड़ा को जगह दी है.

मोहम्मद कैफ़, हेमांग बदानी और अमित भंडारी एकदिवसीय मैचों की सिरीज़ ख़त्म होने के बाद स्वदेश वापस लौट जाएँगे.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव करुणाकरण नायर ने दिल्ली में 15 सदस्यीय टेस्ट टीम की घोषणा करते हुए सोमवार को कहा, "कुंबले और अगरकर अपनी चोटों से उबर चुके हैं, जबकि चोपड़ा हमारे नियमित टेस्ट ओपनर रहे हैं और चयनकर्ता यह सिलसिला जारी रखना चाहते हैं."

उन्होंने कहा कि चोट से उबरने के बाद यों तो कुंबले और अगरकर ने प्रथम श्रेणी का कोई मैच नहीं खेला है लेकिन उन्हें फ़िट घोषित किया गया है, और अभ्यास के दौरान वे अच्छी गेंदबाज़ी भी कर रहे हैं.

 कुंबले और अगरकर अपनी चोटों से उबर चुके हैं, जबकि चोपड़ा हमारे नियमित टेस्ट ओपनर रहे हैं और चयनकर्ता यह सिलसिला जारी रखना चाहते हैं
करुणाकरण नायर

उल्लेखनीय है कि कुंबले को कंधे की, जबकि अगरकर को पैर की चोट के कारण पाकिस्तान दौरे पर एकदविसीय मैचों के लिए टीम में नहीं रखा गया था.

भारत कोई 15 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट सिरीज़ में भाग ले रहा है.

मौजूदा टीम में सचिन तेंदुलकर एकमात्र खिलाड़ी हैं जो पहले भी पाकिस्तान की धरती पर टेस्ट मैच खेल चुके हैं.

तीन टेस्ट मैचों की भारत-पाकिस्तान सिरीज़ का पहला मैच 28 मार्च को मुल्तान में शुरू होगा. दूसरा टेस्ट 5 अप्रैल से लाहौर में और तीसरा 13 अप्रैल से रावलपिंडी में खेला जाएगा.

भारतीय टेस्ट टीम

  • सौरभ गांगुली(कप्तान)
  • राहुल द्रविड़(उपकप्तान)
  • वीरेन्दर सहवाग
  • आकाश चोपड़ा
  • सचिन तेंदुलकर
  • वीवीएस लक्ष्मण
  • युवराज सिंह
  • पार्थिव पटेल(विकेटकीपर)
  • ज़हीर ख़ान
  • इरफ़ान पठान
  • लक्ष्मीपति बालाजी
  • अजीत अगरकर
  • अनिल कुंबले
  • रमेश पावर
  • मुरली कार्तिक
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>