|
फ़ाइनल में खेल सकते हैं कुंबले | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय लेगस्पिनर अनिल कुंबले के त्रिकोणीय सिरीज़ के फ़ाइनल मुक़ाबलों में भाग लेने की संभावना है. कंधे की चोट के कारण वे वीबी सिरीज़ के आख़िरी दो मैचों में नहीं खेल पाए थे. उन्होंने अपना आख़िरी मैच 20 जनवरी को ब्रिसबेन में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ खेला था. पहला फ़ाइनल मैच शुक्रवार को मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मेलबोर्न में होगा. भारतीय क्रिकेट टीम के एक प्रवक्ता ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की कि कुंबले मेलबोर्न में पहले फ़ाइनल मैच के लिए उपलब्ध होंगे. ब्रिसबेन में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ 20 जनवरी को हुए मैच में उन्हें चोट लगी थी. एकदिवसीय मैचों की मौजूदा त्रिकोणीय सिरीज़ के पहले चार मैचों में खेलते हुए कुंबले ने दो विकेट लिए थे. उधर ऑस्ट्रेलिया के एंडी बिकल फ़ाइनल मैचों में नहीं खेल पाएँगे. उनकी जगह टीम में क़्वींसलैंड के गेंदबाज़ माइकल कैस्परोविच को रखा गया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||