|
अंतिम लीग मैच जीतने की कोशिश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
त्रिकोणीय सिरीज़ के अंतिम लीग मैच में ज़िम्बाब्वे ने भारत के ख़िलाफ़ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया है. भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली और अजीत अगरकर इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम की पूरी कोशिश होगी कि त्रिकोणीय क्रिकेट सिरीज़ के फ़ाइनल में जाने से पहले वह अंतिम लीग मैच में ज़िम्बाब्वे को हरा दे. पर्थ में ही ये मुक़ाबला हो रहा है जहाँ ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को भारत को पाँच विकेट से हरा दिया था. वहीं इस सिरीज़ में अभी तक जीत के लिए तरस रही ज़िम्बाब्वे की भी कोशिश यही होगी कि वह देश लौटने से पहले कम से कम एक मैच तो जीत सके. ज़िम्बाब्वे के कप्तान हीथ स्ट्रीक ने कहा, "हम पिछले तीनों ही मैचों में जीत के नज़दीक़ पहुँच गए थे मगर विजय रेखा पार नहीं कर सके." ज़िम्बाब्वे को लगता है कि इस मैच में उसके तेज़ गेंदबाज़ एंडी ब्लगिनॉट अहम साबित हो सकते हैं. स्ट्रीक ने कहा, "यहाँ हुए पिछले मैच में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था और हमें उम्मीद है कि इस बार वह कुछ और अच्छा प्रदर्शन करेंगे. वह अब तक पूरी क्षमता से प्रदर्शन नहीं कर सके थे." उनका कहना था कि इस मैदान का विकेट स्ट्रीक के लिए फ़ायदेमंद होगा और वह मैच जीताने वाला प्रदर्शन कर सकेंगे. वैसे ब्लिगनॉट काफ़ी तेज़ गेंदबाज़ी कर सकते हैं मगर ख़ुद स्ट्रीक ने इस दौरे में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने 21 के औसत से 14 विकेट लिया है और अब तक 205 रन भी जोड़े हैं. वहीं भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया से मिली हार को बहुत महत्त्व नहीं दिया. उनका कहना था, "हर एक दिवसीय मैच एक नया मैच होता है." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||