|
ज़िम्बाब्वे खेलने जाएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम ने ये फ़ैसला किया है कि वो सरकार के विरोध के बावजूद ज़िम्बाब्वे खेलने जाएगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम के मैनेजर स्टीव बर्नार्ड ने कहा कि दो टेस्ट मैचों और तीन एक दिवसीय मैचों का ये दौरा तभी रूकेगा अगर वाकई कुछ बड़ी घटना घटती है. टीम की ओर से तीन सदस्यों का एक दल निगरानी के लिए ज़िम्बाब्वे गया था और वो वहाँ के सुरक्षा इंतज़ाम से संतुष्ट है. स्टीव बर्नार्ड ने कहा,"इसमें ज़रा भी संदेह नहीं कि अगर दौरे से ठीक पहले कुछ गंभीर घटना नहीं घटती तो हम खेलने जा रहे हैं". विरोध ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने नैतिक आधार पर ये सोचकर दौरे का विरोध किया था कि इससे वहाँ राष्ट्रपति रॉबर्ड मुगाबे राजनीतिक फ़ायदा उठा सकते हैं. मुगाबे पर मानवाधिकार उल्लंघन के आरोपों के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2002 में ज़िम्बाब्वे जाने से मना कर दिया था. हालाँकि पिछले साल विश्व कप में खेलने के लिए वे ज़िम्बाब्वे गए थे. इस बार मई-जून में ऑस्ट्रेलिया का ज़िम्बाब्वे दौरे में दो टेस्ट मैच और पाँच एक दिवसीय मैच खेलने का कार्यक्रम है. इंग्लैंड मगर इंग्लैंड इस साल अक्टूबर में ज़िम्बाब्वे जाने के बारे में अभी तक कोई फ़ैसला नहीं कर सका है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद अगले सप्ताह इंग्लैंड की चिंता पर विचार के लिए बैठक करेगा. परिषद के नियमों के तहत क्रिकेट खेलनेवाले हर देश को पाँच साल में कम-से-कम एक बार हर दूसरे देश के साथ अवश्य खेलना चाहिए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||