BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 24 जनवरी, 2004 को 03:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत की ज़िम्बाब्वे पर रोमांचक जीत
वीवीएस लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय पारी को संभाला

एडिलेड में वीबी सीरिज़ के मैच में भारत ने ज़िम्बाब्वे को तीन रन से हरा दिया है.

भारत ने ज़िम्बाब्वे के सामने जीत के लिए 281 रन का लक्ष्य रखा था.

मगर ज़िम्बाब्वे के खिलाड़ी आख़िरी ओवर तक छह विकेट पर 277 रन ही बना सके.

मैच में काफ़ी उतार-चढ़ाव रहा और जहाँ वीवीएस लक्ष्मण ने शतक लगाकर भारतीय पारी को संभाला वहीं ज़िम्बाब्वे की ओर से कार्लिस्ले और एर्विन की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 202 रन बनाकर मैच को दिलचस्प बना दिया.

आख़िरी ओवर में जीत के लिए ज़िम्बाब्वे को नौ रन चाहिए थे मगर इस ओवर में वे पाँच ही रन बना सके और उनका एक विकेट भी गिर गया.

कार्लिस्ले ने 128 गेंदों पर 109 और एर्विन ने ठीक 100 गेंदों पर 100 रन बनाए.

भारत की ओर से अजित अगरकर ने तीन और लक्ष्मीपति बालाजी तथा संजय बाँगड़ ने एक-एक विकेट लिए.

भारतीय पारी

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर 50 ओवर में सात विकेट पर 280 रन बनाए.

भारतीय पारी का आकर्षण रही वीवीएस लक्ष्मण का शानदार शतक.

लक्ष्मण ने 13 चौके और एक छक्का लगाकर 138 गेंदों पर 131 रन बनाए.

इस सीरिज़ में लक्ष्मण का ये तीसरा शतक था.

लक्ष्मण के अलावा द्रविड़ ने 56 और रोहन गावस्कर ने 54 रन बनाए.

एक दिवसीय मैचों में रोहन का ये पहला अर्द्धशतक रहा.

ख़राब शुरूआत

भारत की शुरूआत बेहद ख़राब रही और पहले तीन विकेट बस चार रन पर गिर गए.

दोनों ओपनर संजय बांगड़ और पार्थिव पटेल बिना खाता खोले वापस लौट गए.

दोनों ही हीथ स्ट्रीक की गेंद का शिकार बने.

उसके बाद कप्तान सौरभ गांगुली आए मगर वे भी एक रन बना कर एंडी ब्लिगनॉट की गेंद पर कैच आउट हो गए.

उसके बाद पारी को वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने संभाला.

भारतीय टीम ने सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग को आराम दिया.

अनिल कुंबले और युवराज सिंह भी इस मैच में नहीं खेले.

चोट के कारण दोनों खिलाड़ी पिछले कई मैचों में नहीं खेल पाए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>