|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़ाइनल में फ़ेडरर और साफ़िन का मुक़ाबला
स्विटज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर ने स्पेन के हुआन कार्लोस फ़रेरो को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के फ़ाइनल में जगह पक्की कर ली है. अब मेलबॉर्न में उनका मुकाबला रूस के मरात साफ़िन से होगा. उधर भारत के लिएंडर पेस और अमरीका की मार्टिना नवरातिलोवा की जोड़ी मिश्रित युगल मुक़ाबलों के फ़ाइनल में पहुँच गई है. ये जोड़ी विंबलडन का ख़िताब भी जीत चुकी है. फ़ेडरर ने इस जीत के साथ ही एंडी रॉडिक को हटाकर दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी की जगह पा ली है. उन्होंने फ़रेरो को सीधे सेटों में आसानी से 6-4, 6-1, 6-4 से हराया. नंबर एक खिलाड़ी बनने के बाद फ़ेडरर ने कहा, "मुझे ये बहुत ही अच्छा लगा. मैं अब साफ़िन के साथ मुक़ाबले की तैयारी में हूँ." उधर मिश्रित युगल में पेस और नवरातिलोवा की जोड़ी ने इसराइल के जोनाथन अरलिच और दक्षिण अफ़्रीका की लिएज़ेल ह्यूबर को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराया. अब उनका मुक़ाबला फ़ाइनल में सर्बिया के नेनाद ज़िमोंजिच और रूस की एलीना बोविना से होगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||