रियो - उसैन बोल्ट ने रचा इतिहास

usain bolt

इमेज स्रोत, Reuters

दुनिया के सबसे तेज़ धावक उसैन बोल्ट ने सौ मीटर का रियो ओलंपिक का स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है.

जमैका के खिलाड़ी बोल्ट ने 9 दशमलव 81 सेकेंड में ये दौड़ पूरी की.

उन्होंने लगातार तीसरी बार ओलंपिक में ये कारनामा कर दिखाया है.

ये उनका सातवां ओलंपिक खिताब है.

सौ मीटर दौड़ में अमरीका के गेटलिन दूसरे नंबर पर और कनाडा के डी ग्रास तीसरे नंबर पर आए.

बोल्ट के पिता वेलेस्ली बोल्ट ने बीबीसी को बताया कि, "उसैन को बचपन से ही हारना पसंद नहीं था. जब वो खेल में हार जाते थे तो रोने लगते थे."

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)