बोल्ट ने जीती 200 मीटर की दौड़

इमेज स्रोत, AP
जमैका के धावक उसैन बोल्ट ने बीजिंग में चल रही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 200 मीटर फ़र्राटा दौड़ का स्वर्ण पदक जीत लिया है.
उन्होंने 19.55 सेकंड में दौड़ पूरी कर अमरीकी धावक जस्टिन गैटलिन को हराया.
जीत के बाद बोल्ट ने कहा, "मैं दस बार विश्व चैंपियनशिप गोल्ड मेडल जीतकर ख़ुश हूँ. ख़ासकर उस वक़्त जब लोग कह रहे थे कि मैं हार जाउंगा."
उन्होंने कहा, "मुझमें ज़बरदस्त विश्वास था. जब तक मेरे कोच को विश्वास है तब तक मुझमें भी ज़बरदस्त विश्वास है."
बीजिंग में चल रही चैंपियनशिप में 100 मीटर फ़र्राटा का स्वर्ण पदक भी बोल्ट ने जीता था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








