रियो: नीदरलैंड्स से भारतीय हॉकी टीम हारी

इमेज स्रोत, Reuters
भारतीय हॉकी टीम को गुरुवार को रियो ओलंपिक में दूसरी हार झेलनी पड़ी.
भारत को नीदरलैंड्स ने संघर्ष भरे मुक़ाबले में 2-1 के अंतर से हरा दिया.
मैच के आखिरी मिनटों में भारतीय टीम को 5 पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन भारतीय हॉकी खिलाड़ी इसका फायदा नहीं उठा सके.
ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम की ये दूसरी हार है. इसके पहले जर्मनी ने भारत को मात दी थी.
रियो में भारतीय टीम आयरलैंड और अर्जेंटीना को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुकी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








