रियो: भारत ने हॉकी में अर्जेन्टीना को हराया

इमेज स्रोत, AP

रियो ओलंपिक में पुरुष हॉकी-पूल बी के एक मैच में भारतीय टीम ने अर्जेन्टीना को 2-1 से हरा दिया. यह भारत का तीसरा लीग मैच था.

भारत इस जीत के साथ अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर पहुंचे गया है. दो बार की ओलंंपिक चैंपियन जर्मनी ग्रुप में पहले स्थान पर है. इस ग्रुप की शीर्ष 4 टीमें क्वार्टरफ़ाइनल खेलेंगी.

भारत की ओर से के चिंगलेनसाना ने खेल के 29वें मिनट में पिनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई.

इसके बाद खेल के 35वें मिनट में कोथाजीत सिंह ने मैदानी गोलकर बढ़त को 2-0 कर दिया.

अर्जेन्टीना की ओर से 49वें मिनट में गोन्ज़ालो पीइलाट ने पिनाल्टी कॉर्नर के ज़रिए स्कोर 2-1 किया. इसके बाद भारत ने जैसे तैसे मुक़ाबले को इसी स्कोर को अपने नाम किया.

अब भारत का अगला मुक़ाबला गुरुवार को नीदरलैन्ड्स से होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)