खिलाड़ियों के शरीर पर लाल चकत्ते क्यों

अमरीकी तैराक माइकल फ्लैप्स.

इमेज स्रोत, Other

रियो ओलंपिक में भाग लेने वाले बहुत से खिलाड़ियों के शरीर पर लाल चकत्ते दिख रहे हैं. ओलंपिक में अब तक कुल 19 स्वर्ण पदक जीतने वाले तैराक माइकल फलेप्स के शरीर पर लाल चकत्ते वाली तस्वीरें सामने आई हैं.

आइए जानते हैं कि ये लाल चकत्ते हैं क्या और कैसे बने हैं खिलाड़ियों के शरीर पर.

दरअसल ये निशान पुरानी चिकित्सा पद्धति एक्यूपंचर के ही एक प्रकार 'कपिंग' की वजह से पड़े हैं. इसमें गर्म कप को त्वचा पर रखकर दर्द का इलाज किया जाता है.

कपिंग में ज्वलनशील पदार्थ को शीशे के एक कप में जलाया जाता है. लौ के बुझने के बाद तापमान कम होने से पैदा हुए खिंचाव से त्वचा खींच कर शीशे के कप से चिपक जाती है.

इस खिंचाव से त्वचा शीरर से अलग खींच जाती है. इससे ख़ून का बहाव बढ़ जाता है और वहां लाल चकत्ते पड़ जाते हैं. ये निशान आमतौर पर तीन-चार दिन में ख़त्म हो जाते हैं.

अमरीकी जिमनास्टिक खिलाड़ी एलेक्स नाडूर.

इमेज स्रोत, Other

खिलाड़ियों का कहना है कि वो इस चिकित्सा पद्धति का इस्तेमाल दर्द मिटाने और लगातार प्रशिक्षण और खेलने से पैदा हुए तनाव को कम करने के लिए करते हैं.

दर्द मिटाने की बहुत सी और तकनीक हैं जैसे, मालिश, सुना, आइस बाथ और खास तरह के कपड़े शामिल हैं. लेकिन अमरीकी जिमनास्ट एलेक्स नाडूर ने अमरीकी अख़बार 'यूएसए टुडे' से कहा कि कपिंग उनमें से बेहतर है, जिनपर मैंने अबतक पैसे ख़र्च किए हैं.

उन्होंने कहा, ''इस पूरे साल में मैंने ख़ुद को स्वस्थ्य रखने के लिए यह किया. इसने मुझे अत्यधिक दर्द से बचाया.''

उनकी टीम के कप्तान क्रिस ब्रूक्स ने कहा कि उनकी टीम के कई सदस्यों ने ख़ुद ही कपिंग करना शुरू कर दिया है. इसके लिए वो ज्वलनशील पदार्थ के अलावा चूसने वाले पंप का सहारा ले रहे हैं.

ग्लेनेथ पाल्ट्रो.

इमेज स्रोत, Other

रविवार को जब फ्लेप्स ने चार गुणा सौ मीटर की फ्रीस्टाइल जीती तो उनके शरीर पर ये लाल चकत्ते साफ़ नज़र आ रहे थे. इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह के क़यास लगाने शुरू कर दिए. कुछ लोगों का अनुमान था कि यह किसी रंगीन बाल से खेलने की वजह से हुआ है या किसी बड़े ऑक्टोपस के हमले की वजह से हुआ है.

केवल खिलाड़ी ही इस तकनीक का प्रयोग नहीं करते हैं, बल्कि बेहतर इलाज़ की तलाश कर रहे बड़े अभिनेता-अभिनेत्रियों में भी लोकप्रिय है.

साल 2004 में ग्येनेथ पाल्ट्रो एक फ़िल्म के प्रिमियर में अपनी पीठ पर कपिंग के निशान के साथ पहुची थीं. जस्टिन बीबर, विक्टोरिया बैखहम, जेनिफ़र एनिस्टान की कपिंग के निशान की तस्वीरें सामने आईं हैं.

इमेज स्रोत, Other

ब्यूटी पार्लर और स्पा में यह तेज़ी से लोकप्रिय हो रहा है. यह पारंपरिक चीनी मेडिकल स्टोर में आमतौर पर उपलब्ध रहता है.

दी ब्रिटिश एक्यूपंचर काउंसिल का कहना है कि कपिंग से दर्द नहीं होता है. ख़ून के अनियमित बहाव और छोटी कोशिकाओं के टूटने से शरीर पर लाल चकत्ते पड़ जाते हैं.

वहीं कुछ खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की हैं, इनसे पता चलता है कि कपिंस से उन्हें दर्द हो रहा है.

इमेज स्रोत, Other

अमरीकी तैराक नाटाली कफलिन ने अपने सीने पर लगे कप की एक तस्वीर साझा की. उन्होंने लिखा कि हंस इसलिए रहा हूं कि यह बहुत बुरी तरह दुख रहा है.

बेलारूस के तैराक पावेल सानकोविच ने भी एक तस्वीर साझा की है, जिसपर उनके पैर में दर्जनों कप लगे हैं.

लीबिया में कपिंग करवाते लोग.

इमेज स्रोत, Reuters

दी ब्रिटिश एक्यूपंचर काउंसिल ने चेतावनी दी है कि शीशे के गर्म कपों से त्वचा जल भी सकती है. संस्था ने लोगों से किसी कुशल चिकित्सक से करवाने की सलाह दी है.

कपिंग की शुरुआत क़रीब तीन हज़ार साल पहले चीन में हुई थी. यह मिस्र, मध्य-पूर्व और दुनिया के अन्य हिस्सों में मशहूर है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)