जमैका टेस्ट: अश्विन का पंच, राहुल के नाबाद 75 रन

लोकेश राहुल

इमेज स्रोत, AP

भारत ने वेस्ट इंडीज के ख़िलाफ़ शनिवार से जमैका में शुरू हुए दूसरे टेस्ट के पहले दिन मेज़बान टीम पर दबदबा बनाए रखा.

भारत के लिए पहले दिन आर अश्विन ने गेंद और लोकेश राहुल ने बल्ले से कमाल दिखाया.

भारतीय टीम ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए वेस्ट इंडीज की पहली पारी 196 रनों पर समेट दी.

वहीं, भारतीय बल्लेबाज़ों ने दिन का खेल ख़त्म होने तक एक विकेट के नुक़सान पर 126 रन जोड़ लिए हैं.

मुरली विजय की जगह टीम में शामिल किए गए लोकेश राहुल 75 और चेतेश्वर पुजारा 18 रन बना चुके हैं. राहुल ने अब तक 114 गेंदों का सामना किया है और 10 चौके जमाए हैं.

भारत ने इकलौता विकेट शिखर धवन का गंवाया है. वो 27 रन बनाकर आउट हुए.

भारतीय टीम वेस्ट इंडीज के पहली पारी के स्कोर से 70 रन पीछे है और उसके नौ विकेट बाक़ी हैं.

कमिंन्स

इमेज स्रोत, AP

इसके पहले भारतीय गेंदबाज़ों ने वेस्ट इंडीज की पारी को पहले दो सेशन में ही समेट दिया. टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने वाली वेस्ट इंडीज टीम की शुरुआत ख़राब रही.

वेस्ट इंडीज ने पहले तीन विकेट सिर्फ़ सात रन पर गंवा दिए. ओपनर ब्रेथवेट एक और राजेंद्र चंद्रिका सिर्फ पांच रन बना सके. डेरेन ब्रावो खाता भी नहीं खोल पाए.

इसके बाद सैमुअल्स और ब्लैकवुड ने चौथे विकेट के लिए 81 रन जोड़कर पारी संभालने की कोशिश की. सैमुअल्स 37 और ब्लैकवुड 62 रन बनाकर आर अश्विन का शिकार बने.

आर अश्विन

इमेज स्रोत, AP

वेस्ट इंडीज के बाकी बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे.

पहले टेस्ट में 'मैन ऑफ द मैच' रहे अश्विन ने 52 रन देकर पांच विकेट लिए. 34वां टेस्ट खेल रहे अश्विन ने टेस्ट मैच की एक पारी में 18 वीं बार पांच विकेट हासिल किए हैं.

भारत के लिए ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने 2-2 और अमित मिश्रा ने एक विकेट हासिल किया.

भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच में पारी और 92 रन से जीत हासिल की थी और चार मैचों की सीरिज़ में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)