ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड: 178 गेंद में 4 रन

इमेज स्रोत, AFP
श्रीलंका ने पालेकेले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 106 रन से हरा दिया है.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने शनिवार को एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया, जिसे दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम याद नहीं रखना चाहेगी.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की आख़िरी दो जोड़ी ने मैच बचाने की कोशिश में करीब 25 ओवर लगातार मेडन खेले. ये एक रिकॉर्ड है.
पीटर नेविल और स्टीव ओ कीफ के बीच नौवें विकेट के लिए 29.4 ओवरों यानी 178 गेंदों की साझेदारी में सिर्फ चार रन बने.
साझेदारी के दौरान 0.13 का रन रेट रहा. टेस्ट क्रिकेट में कम से कम सौ गेंदों की साझेदारी के दौरान ये सबसे कम रन रेट है.

इमेज स्रोत, AFP
इस साझेदारी के दौरान इकलौता चौका क़ीफ ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के 63 वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जमाया.
ये जोड़ी 86वें ओवर की पांचवीं गेंद पर टूटी. 63वें ओवर के बाद से इन दोनों ने कोई रन नहीं जोड़ा. यानी दोनों ने लगातार बाइस ओवर मेडन खेले.
कीफ और हेजलवुड की आखिरी जोड़ी 2.4 ओवरों तक क्रीज पर रही लेकिन कोई रन नहीं बना सकी.
श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 268 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन मेहमान टीम 161 रन ही बना सकी.
दूसरी पारी में 176 रन बनाने वाले श्रीलंका के कुसाल मेंडिस मैन ऑफ द मैच चुने गए.
ये श्रीलंका की ऑस्ट्रेलिया पर अब तक की दूसरी टेस्ट जीत है. वहीं स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट मैच गंवाया है.
श्रीलंका ने तीन मैचों की सीरिज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरिज़ का दूसरा मैच 4 अगस्त से गॉल में खेला जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












