शोएब ने मुझे और युवी को पीटा था: हरभजन

इमेज स्रोत, AP
क्रिकेट के मैदान में स्लेजिंग और गर्मागर्म बहस के कई मामलों में फंस चुके गेंदबाज़ हरभजन सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर ने एक बार उन्हें और युवराज सिंह को पीटा था.
एक टीवी कार्यक्रम में उन्होंने बताया, "शोएब ने एक बार मुझे धमकी दी थी कि वो मेरे कमरे में आकर मुझे पीटेंगे. मैंने कहा, कमरे में आना, फिर देखेंगे कौन किसको पीटता है. मैं बहुत डरा हुआ था. वो शारीरिक रूप से काफ़ी हट्टे-कट्टे हैं. एक बार उन्होंने मुझे और युवी (युवराज सिंह) को कमरे में पीटा. चूंकि वो मोटे-तगड़े हैं इसलिए उन्हें पकड़ना मुश्किल था."
हरभजन ने निजी चैनल इंडिया टीवी के 'आपकी अदालत' कार्यक्रम में ये बातें कहीं.

इमेज स्रोत, AP
हालाँकि हरभजन ने कहा कि क्रिकेट के मैदान में शोएब अख़्तर से कई बार उनकी भिड़ंत हुई, लेकिन मैदान के बाहर दोनों में दोस्ती थी.
हरभजन ने कहा, "शोएब ने मुझे बहुत गालियां दी हैं. वो हमारे साथ खाते और बैठते थे. क्योंकि वो हमारे काफ़ी नजदीक थे, इसलिए वो शायद हमें हल्के में लेते थे. एक बार उन्होंने मुझे चुनौती दी कि मैं उनकी गेंद पर छक्का मारूँ और जब मैंने छक्का जड़ दिया तो वो देखते ही रह गए. इसके बाद उन्होंने लगातार दो बाउंसर फेंके, जिन्हें मैंने छोड़ दिया. फिर उन्होंने मुझे गाली दी और मैंने भी जवाब दिया. लेकिन खेल के बाद हम एक साथ बैठे और कुछ नहीं हुआ."
हरभजन सिंह तेज़ गेंदबाज़ श्रीसंत को कथित तौर पर थप्पड़ मारने और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्र्यू सायमंड्स के साथ बहस को लेकर भी चर्चा में रह चुके हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)









