'जब भी योगराज ट्रेंड करता है, भारत जीतता है'

इमेज स्रोत, AFP
युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह के एक बयान को लेकर सोशल मीडिया पर ख़ूब चर्चा हो रही है.
योगराज ने अंग्रेज़ी अख़बार 'मिड डे' को दिए इंटरव्यू में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर निशाना साधा था.
अख़बार ने योगराज के हवाले से लिखा है, "मैं अशोक मांकड़ जैसे महान कप्तान के अंडर में खेला हूं, इसलिए मुझे पता है कि ग्राउंड पर क्या हो रहा है...."
उन्होंने आगे कहा, "मैं समझ नहीं पा रहा हूँ कि कि कप्तान साबित क्या करना चाहते हैं. कप्तान उनसे (युवराज) अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं और अचानक उन्हें नंबर 7 पर बैटिंग के लिए भेज देते हैं."
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ युवराज सिंह को सातवें नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया था और वो सिर्फ़ तीन रन ही बना सके थे. इस मैच में धोनी ने युवराज से गेंदबाज़ी भी नहीं कराई थी.

इमेज स्रोत, AP
सोशल साइट ट्विटर पर योगराज सिंह ट्रेंड करने लगा.
एक यूज़र ने @mrcricket006 हैंडल से लिखा, "योगराज बोलेंगे कि युवराज तो धोनी से तेज़ दौड़ सकते हैं, इसलिए बांग्लादेश के ख़िलाफ़ अंतिम गेंद पर रन आउट करने का मौका युवराज को मिलना चाहिए था."
सुल्तान अली ख़ान ने ट्वीट किया, "अगर फ़ॉर्म नहीं तो योगराज निश्चित तौर पर उनका करियर ख़त्म कर देंगे."
एक यूज़र ने @vipul2777 हैंडल से ट्वीट किया, "जिस दिन युवराज संन्यास लेंगे, उस दिन मीडिया युवराज से ज़्यादा योगराज से इंटरव्यू करने में दिलचस्पी लेगा."
शिरीष कुंदर ने ट्वीट किया, "योगराज चिंता करने वाले पिता हैं, इसलिए धोनी के ख़िलाफ़ उनकी टिप्पणी को इसी संदर्भ में देखा जाना चाहिए."

इमेज स्रोत, AFP
अंकिता भट्ट ने ट्वीट किया, "योगराज सिंह पूनम पांडे का पुरुष अवतार हैं. विवादास्पद और ध्यान आकर्षित करने वाले."
ज़ीशान ने ट्वीट किया, "मुझे नहीं लगता कि योगराज ने कुछ ग़लत कहा. युवराज को इन विकेटों पर कुछ ओवर गेंदबाज़ी कराई जानी चाहिए और चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजा जाना चाहिए."
एक यूज़र सुनील ने ट्वीट किया, "जब भी ट्विटर पर योगराज ट्रेंड करता है भारत जीतता है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












