शून्य पर पूरी टीम आउट

एक क्रिकेट टीम ने बिना कोई रन बनाए महज 20 गेंदों में ऑल आउट होकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है.
इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट के एक इनडोर टूर्नामेंट में क्राइस्ट चर्च यूनिवर्सिटी के ख़िलाफ़ बैपचाइल्ड क्रिकेट क्लब की पूरी टीम शून्य पर आउट हो गई.
केंटरबरी में खेले जा रहे मुकाबले में बैपचाइल्ड क्रिकेट क्लब को जीतने के लिए 221 रन बनाने थे. लेकिन एक भी खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल सका.
क्राइस्ट चर्च यूनिवर्सिटी टीम के खिलाड़ी माइक रोज ने कहा, "हमें यकीन नहीं हो रहा था. उनके किसी भी खिलाड़ी को बस एक रन बनाना था इस अफ़सोसजनक रिकॉर्ड को बनाने से बचने के लिए. लेकिन वो ये भी नहीं कर पाए."
इससे पहले सबसे साल 1913 में समरसेट क्लब लैंगपोर्ट भी शून्य पर ऑलआउट हो गई थी.
2014 में चेशायर के लीग डिवीज़न थ्री के एक मैच में वीरल क्रिकेट क्लब अपनी पारी में सिर्फ तीन रन ही बना सका. हालांकि टीम में 11 खिलाड़ी थे और एक वक्त उनका स्कोर 0-8 था.

1964 में एक मैच के दौरान केंट विलेज की टीम साल्टवुड क्रिकेट क्लब ने 216 रन बनाने के बाद मार्टिन वाल्टर क्लब की पूरी टीम को शून्य पर आउट किया.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ टीम 'बी' के नाम रहा जो 1810 में लॉर्ड्स के पुराने मैदान पर खेला गया था.
इसी तरह अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम रन बनाने का रिकॉर्ड साल 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड के नाम है. न्यूजीलैंड ने 26 रन बनाए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












