श्रीलंका से क्यों हारा भारत, 5 कारण

भारत के खिलाफ श्रीलंका की जीत

इमेज स्रोत, AP

श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहले टी-20 मैच में भारत को हार का मुँह देखना पड़ा.

महेंद्र सिंह धोनी

इमेज स्रोत, AP

ऐसा उस समय हुआ, जब हाल ही में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में 3-0 से टी-20 सिरीज़ में मात दी थी.

भारतीय बल्लेबाज़ी की ख़ूब सराहना हो रही थी और टीम टी-20 की रैंकिंग में नंबर वन भी है.

टी-20 विश्व कप से पहले तैयारी के लिए हो रही इस सिरीज़ में क्या-क्या ग़लतियाँ हुईं, बता रहे हैं क्रिकेट पत्रकार विजय लोकपल्ली.

1. हार के लिए सबसे बड़ा कारण भारत की कमज़ोर बल्लेबाज़ी रही.

2. जब टारगेट इतना छोटा था तो गेंदबाज़ क्या डिफ़ेंड करते.

3. पिच में जान होती है तो हमारे खिलाड़ियों की जान निकल जाती है.

4. गेंदबाज़ों को पिच से मदद मिल रही थी, मूवमेंट थी, उछाल थी.

5. श्रीलंक के खिलाड़ियों ने एक प्लान से बॉल डाला. वो पूरी तैयारी के साथ आए थे. उनमें आत्मविश्वास था.

(आदेश कुमार गुप्त से बातचीत)

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)