वाटसन 9.5 करोड़ में बिके, युवराज को 7 करोड़

वाटसन

इमेज स्रोत, PTI

आईपीएल के नौवें संस्करण की बेंगलुरू में चल रही नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर शेन वाटसन को रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर ने 9.5 करोड़ रुपए की भारी भरकम बोली लगाकर खरीदा.

पिछली बार के सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज सिंह को इस बार सात करोड़ रुपए ही मिल पाए. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा.

इमेज स्रोत, AFP Getty

दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मौरिस को दिल्ली डेयरडेविल्स ने सात करोड़ रुपए में खरीदा. उनका बेस प्राइस था 50 लाख रुपए था.

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर एरॉन फिंच और न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल को किसी ने भाव नहीं दिया और वे अनबिके रह गए. इन दोनों खिलाड़ियों का बेस प्राइस दो करोड़ रुपए था.

तेज़ गेंदबाज़ मोहित शर्मा को पंजाब ने 6.5 करोड़ रुपए में खरीदा. वह इससे पहले चेन्नई की तरफ से खेलते थे.

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श पर पुणे की टीम ने 4.8 करोड़ रुपए की बोली लगाई.

युवराज

इमेज स्रोत, PTI

भारत के चेतेश्वर पुजारा और एस बद्रीनाथ, श्रीलंका के महेला जयवर्द्धने, दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला और ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बैली को भी कोई खरीदार नहीं मिला.

आशीष नेहरा

इमेज स्रोत,

बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा को सनराइजर्स हैदराबाद ने साढ़े पांच करोड़ में ख़रीदा. उनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपए था.

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ केविन पीटरसन को पुणे की टीम ने साढ़े तीन करोड़ रुपए में ख़रीदा. पीटरसन का बेस प्राइस दो करोड़ रुपए था. पीटरसन को पिछली बार हैदराबाद ने ख़रीदा था, लेकिन उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला.

केविन पीटरसन

इमेज स्रोत, Press Association

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा को पुणे की टीम ने 3.8 करोड़ रुपए में खरीदा. उनका बेस प्राइस भी दो करोड़ रुपए था.

गुजरात लायंस ने दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन और वेस्टइंडीज़ के ऑलराउंडर ड्वेन स्मिथ को 2.3 करोड़ रुपए की बाेली लगाकर खरीदा.

पिछली बार साढ़े दस करोड़ रुपए में बिके दिनेश कार्तिक को इस बार 2.3 करोड़ रुपए ही मिल पाए. उन्हें गुजरात लायंस ने खरीदा.

डेल स्टेन

इमेज स्रोत, AP

भारतीय ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दो करोड़ रुपए में खरीदा.

वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्रैथवेट को दिल्ली डेयरडेविल्स ने चार करोड़ 20 लाख रुपए में और बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.4 करोड़ रुपए में खरीदा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)