रैना बने गुजरात लायंस के कप्तान

इमेज स्रोत, Getty
आईपीएल के नौवें सीजन में शामिल नई टीम गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना होंगे.
उनके नाम का एलान नई दिल्ली में मंगलवार को टीम फ्रेंचाइज़ी ने किया. इसी के साथ टीम के लोगों और कोच के नाम का भी एलान किया गया.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑल राउंडर ब्रेड हॉज को टीम का मुख्य कोच बनाया गया है.
इससे पहले सुरेश रैना आईपीएल के पिछले आठ सीज़न में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलने वाली 'चेन्नई सुपरकिंग्स' का हिस्सा थे.
चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स टीमों को सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएल 6 के दौरान स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी का दोषी पाए जाने पर दो साल के लिए प्रतिबंधित किया हुआ है.
गुजरात लायंस राजकोट की टीम है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








