गायिकी के मैदान पर रैना का 'छक्का'

भारत में क्रिकेट और सिनेमा का रिश्ता पुराना रहा है.
क्रिकेट से निकल कर कई खिलाड़ियों ने सिनेमा के पर्दे को रोशन किया है जिनमें संदीप पाटिल, सुनील गावसकर, सलिल अंकोला, अजय जडेजा जैसे खिलाड़ियों के नाम लिए जा सकते हैं.
इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ गया है सुरेश रैना का जो पर्दे पर नहीं बल्कि पर्दे के पीछे 'सुनाई' देंगे.
मेरठिया गैंगस्टर

निर्देशक ज़ीशान क़ादरी की फ़िल्म मेरठिया गैंगस्टर जल्द ही रिलीज़ होने वाली है.
उत्तर प्रदेश के मेरठ ज़िले के छोटे मोटे गैंगस्टर्स की ज़िंदगी पर आधारित इस फ़िल्म के एक गीत के लिए क्रिकेटर सुरेश रैना नेे अपनी आवाज़ दी है.
सुरेश ग़ाज़ियाबाद के रहने वाले हैं और ज़ीशान से पहले से परिचित हैं.
ज़ीशान कहते हैं, "मैं सुरेश रैना का बहुत शुक्रगुज़ार हूं कि वो हमारी फ़िल्म में गाना गाने के लिए तैयार हो गए, इससे हमारी फ़िल्म में कुछ नयापन जुड़ गया है."
टैलैंट

वैसे सुरेश को क्रिकेट के अलावा संगीत से पुराना प्रेम है.
सुरेश रैना कॉलेज के समय से ही गीत संगीत से जुड़े रहे हैं और कई मौको पर उन्होनें गाना गाया है.
सुरेश के अलावा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली भी ऐेसे खिलाड़ी हैं जो क्रिकेट के बाद एक फ़ुल टाइम गायक बन गए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












