भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी जीती

इमेज स्रोत, Getty
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 26 जनवरी को तीन टी-20 मैचों की सिरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम को पांच विकेट से हरा दिया.
टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 140 रन बनाए.
जवाब में खेलते हुए भारत ने 18.4 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. लक्ष्य का पीछा करने में यह भारत का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है.
इससे पहले भारतीय महिला टीम ने पिछले साल न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 127 रन बनाए थे जो उसका अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन था.
ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही.

इमेज स्रोत, Getty
टीम को पहला झटका सात रन पर लगा जब टीम की कप्तान मिताली राज चार रन बनाकर आउट हो गईं.
इसके बाद दूसरी सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मानथाना ने 29 रन के साथ वेदा कृष्णामूर्ति के 35 रनों के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की.
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले खेलते हुए बेथ मूनी ने 36 और एलयसा हिली ने सर्वाधिक 41 रन बनाए.
भारत की तरफ से पूनम यादव ने दो विकेट लिए. वहीं झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे और अनूजा पाटिल ने एक-एक विकेट लिया.
भारत की हरमनप्रीत कौर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.












