रोनाल्डो चाहते हैं पांच-छह बच्चे

इमेज स्रोत, Reuters
पुर्तगाली फ़ुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो 2010 में क्रिस्टियानो जूनियर के पिता बने. हालांकि उन्होंने अपने बेटे की मां की पहचान कभी सार्वजनिक नहीं की लेकिन बीबीसी से बातचीत में माना कि अगर उनके जीवन में किसी महिला का प्रवेश हुआ तो वह भविष्य में और बच्चे पैदा करना चाहते हैं.
रोनाल्डो के मुताबिक़, ''यह अलग बात है कि पिता बनने से पहले मैं ऐसी कल्पना भी नहीं कर सकता था. लेकिन आज मेरे बेटे ने मेरे सोचने-समझने को खासा प्रभावित किया है. उसके मेरे जीवन में आने से मेरा जिंदगी को देखने-समझने का नज़रिया ही बदल गया.''

इमेज स्रोत, AP
वह कहते हैं, ''मैंने इससे पहले ज़िंदगी को इस तरह नहीं देखा था. पिता बनना एक बिलकुल अलग अनुभव है. यह मन को काफ़ी राहत देता है. मुझे इस रिश्ते पर गर्व है. अब मुझे लगता है कि मुझे कम से कम पांच-छह बच्चों का पिता बनना चाहिए. मेरी आर्थिक स्थिति भी मुझे इसकी इजाज़त देती है. यह मेरा हमेशा से सपना रहा है कि मेरा एक परिवार हो, बच्चे हों. मैं इस सच्चे सपने को जीना चाहता हूं.''

इमेज स्रोत, AFP
उन्होंने कहा, ''मैंने कई बार अपने दोस्तों से कहा भी है कि मैं और बच्चे पैदा करना चाहता हूं. बस मुझे इंतज़ार है तो एक सही जीवनसाथी का, एक ऐसी महिला जो मेरे लिए अच्छी हो.''
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








