400 से ज़्यादा हुई भारत की बढ़त

इमेज स्रोत, AP
भारत ने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ चौथे टेस्ट में 403 रनों की बढ़त बना ली है.
दिल्ली में चल रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने चार विकेट पर 190 रन बना लिए हैं.
कप्तान विराट कोहली 83 और अजिंक्य रहाणे 52 रन बनाकर नाबाद हैं. रहाणे ने पहली पारी में शतक लगाया था.

इमेज स्रोत, AP
भारत ने पहली पारी के आधार पर 213 रनों की बढ़त हासिल की थी. इस आधार पर उसकी कुल बढ़त 403 रनों की हो गई है.
भारत ने पहली पारी में 334 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दक्षिण अफ़्रीका की पूरी टीम 121 रन बनाकर आउट हो गई थी.
तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद ख़राब रही और उसके दो विकेट सिर्फ़ आठ रन पर गिर गए थे.
मुरली विजय तीन रन और रोहित शर्मा बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा के बीच तीसरे विकेट के लिए 45 रन बने.

इमेज स्रोत, AP
लेकिन पहले धवन 21 और फिर पुजारा 28 रन बनाकर आउट हो गए. एक समय भारत के चार विकेट 57 रन पर गिर गए थे.
लेकिन उसके बाद कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने भारत को 190 के स्कोर तक पहुँचा दिया. दोनों के बीच अभी तक 133 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
दक्षिण अफ़्रीका की ओर से मॉर्नी मॉर्केल ने तीन और इमरान ताहिर ने एक विकेट लिया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












