सानिया और हिंगिस ख़िताब से एक क़दम दूर

सानिया-हिंगिस

इमेज स्रोत, Getty

भारत की सानिया मिर्ज़ा और स्विटज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस ने डब्ल्यूटीए फ़ाइनल्स के फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है.

सानिया और हिंगिंस ने शनिवार को सेमीफ़ाइनल में ताइवान की चान हाओ चिंग और चान यंग जान तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को लगातार सेटों में 6-4, 6-2 से हराया.

विश्व की नंबर एक जोड़ी सानिया और हिंगिस की यह इस सत्र में ये लगातार 21वीं जीत है.

यह जोड़ी इस सत्र में अब तक आठ ख़िताब जीत चुकी है.

सानिया-हिंगिस

इमेज स्रोत, Getty

फ़ाइनल में उनका सामना स्पेन की गारबीन मुरगुज़ा और कार्ला सुआरेज़ नवारो तथा चेक गणराज्य की आंद्रिया लावाकोवा और लूसी सफ़ारोवा के बीच होने वाले दूसरे सेमीफ़ाइनल की विजेता से होगा.

सानिया लगातार दूसरे वर्ष डब्ल्यूटीए फ़ाइनल्स के ख़िताबी मुक़ाबले में पहुंची हैं.

उन्होंने पिछले साल जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक के साथ यह ख़िताब जीता था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>