दक्षिण अफ़्रीका ने भारत को 214 रनों से रौंदा

इमेज स्रोत, AFP
मुंबई में खेले गए पाँचवें और अंतिम वनडे मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने भारत को 214 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया है और सिरीज़ 3-2 से अपने नाम कर ली.
दक्षिण अफ़्रीका ने भारत के सामने 439 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था लेकिन भारत की पूरी टीम 36 ओवरों में केवल 224 रन बनाकर ही आउट हो गई. भारत के गेंदबाज़ों ने भी बेहद ख़राब प्रदर्शन किया.

इमेज स्रोत, AFP
दक्षिण अफ़्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी और तिहरे शतकों की बदौलत उसने चार विकेट गंवाकर 50 ओवरों में 438 रन बनाए.
शानदार 133 रनों पर खेल रहे डू प्लेसिस चोट लगने के कारण 44वें ओवर में रिटायर्ड हर्ट हुए, वहीं डि विलियर्स ने भी 57 गेंदों में शतक पूरा किया और 47वें ओवर में 119 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डि कॉक ने 109 रन बनाए.

इमेज स्रोत, AFP
लेकिन दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ी का जवाब भारत के पास नहीं था. भारत की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही. रोहित शर्मा पाँचवें ही ओवर में 16 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद कोहली केवल सात रन ही बना पाए.
धवन ने ज़रूर चौकों की बरसात की लेकिन 23वें ओवर में वो राबाड़ा की गेंद पर अमला को कैच दे बैठे. उन्होंने 59 गेंदों में 60 रन बनाए. रैना आए पर 12 रन बनाकर चले गए.
ऐसे में उम्मीदें अंजिक्य रहाणे पर टिकी थीं. उन्होंने 58 गेंदों में 87 रनों की अच्छी पारी खेली लेकिन मैच में अहम मौके पर 27वें ओवर में वे डेल स्टेन का शिकार हो गए. उस समय भारत का स्कोर था पाँच विकेट पर 185 रन. इसके बाद के विकेट जल्दी जल्दी गिरते गए.

इमेज स्रोत, Reuters
दक्षिण अफ़्रीकी पारी की शुरुआत क्विंटन डि कॉक और हाशिम अमला ने की. हाशिम अमला एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए. उन्होंने 13 गेंदों में पाँच चौकों की मदद से 23 रन बनाए.
मोहित शर्मा की गेंद पर धोनी ने उनका कैच लपका. हाशिम अमला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ छह हज़ार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. उन्होंने 123 पारियों में ये मुक़ाम हासिल किया है.

इमेज स्रोत, PTI
उधर क्विंटन डि कॉक ने अच्छे फॉर्म को जारी रखते हुए 78 गेंदों में 16 चौकों और एक छक्के की मदद से शतक बनाया. वे 27वें ओवर में 109 रन बनाकर सुरैश रैना की गेंद पर आउट हुए. उस समय टीम का स्कोर 187 रन था.
डि कॉक के जाने के बाद डू प्लेसिस और एबी डी विलियर्स ने रनों की रफ़्तार धीमी नहीं होने दी.
एबी डी विलियर्स ने मात्र 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया तो इसके तुरंत बाद डू प्लेसिस ने भी सैकड़ा जड़ दिया.
प्लेसिस ने 105 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 100 रन पूरे किए. लेकिन 133 रन के स्कोर पर उन्हें 44वें ओवर में चोट के कारण मैदान छोड़ कर जाना पड़ा. उस समय टीम को स्कोर था 351 रन.

इमेज स्रोत, AFP
तीसरा विकेट डि विलियर्स के रूप में 47वें ओवर में गिरा जब वे भुवेश्वर कुमार की गेंद पर 119 रन पर आउट हुए.
पूरी पारी में भारतीय गेंदबाज़ बेअसर नज़र आए.मुंबई वनडे में भुवनेश्वर कुमार विश्व के दूसरे सबसे महंगे गेंदबाज़ बने. उन्होंने 10 ओवरों में एक विकेट लेकर 106 रन दिए और इकॉनमी रेट रहा 10.6 रन प्रति ओवर.
भारतः रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, अमित मिश्रा
दक्षिण अफ़्रीकाः क्विंटन डी कॉक, हाशिम अमला, फ़फ़ डू प्लेसिस, एबी डी विलियर्स, डीएन एल्गर, डेविड मिलर, फ़रहान बेहारदीन, डेल स्टेन, कागिसो राबाडा, इमरान ताहिर, काइल अबॉट
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












