इंदौर में थमेगा भारत की हार का सिलसिला?

इमेज स्रोत, AFP GETTY
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को इंदौर में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ दूसरा एकदिवसीय मैच खेलेगी.
टी-20 सिरीज़ 2-0 से अपने नाम करने के बाद पहला एकदिवसीय मैच में भारत को पांच रन से हराने के बाद दक्षिण अफ़्रीका के हौंसले बुलंद हैं.
वहीं इतनी हारों के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में मायूसी है.
काफ़ी आलोचना के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अजिंक्य रहाणे और लेग स्पिनर अमित मिश्र को एकदिवसीय टीम में जगह दी.
अजिंक्य रहाणे ने 60 रन बनाए और अमित मिश्र ने 10 ओवर में 47 रन देकर 2 विकेट लिए. इस तरह इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम में अपने चयन को सही साबित किया.
रोहित का शतक और हार का नाता

इमेज स्रोत, Reuters
इसके बावजूद यह भी सच है कि 150 रनों की शानदार पारी खेलने वाले रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे एक समय जमने के बाद भी रनों की रफ़्तार को तेज़ नहीं कर सके.
बाद में दबाव में सुरेश रैना, ख़ुद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और स्टुअर्ट बिन्नी भी दक्षिण अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ रबाडा और स्पिनर इमरान ताहिर का सामना नहीं कर सके.
अभी तक दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ रोहित शर्मा ने शानदार खेल दिखाया है.
अब इसे इत्तेफ़ाक़ ही कहा जाएगा कि उन्होंने पहले टी-20 मैच में 106 रन बनाए तब भारत 7 विकेट से हारा.
इसके बाद पहले एकदिवसीय मैच में उन्होंने 150 रनों की पारी खेली तब भी भारत हार गया.
कोहली-धोनी का फ़ॉर्म

इमेज स्रोत, AFP
दक्षिण अफ़्री़का के ख़िलाफ़ विराट कोहली और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाज़ी ख़ास मायने रखती है.
अगर इन दोनों का बल्ला अब नहीं चला तो फिर भारत के लिए बेहद मुश्किल होगी.
वैसे अब इस बात की मांग बढ़ गई है कि विराट कोहली को नंबर तीन पर खिलाना चाहिए और रहाणे को चार नंबर पर.
वहीं दूसरी तरफ़ दक्षिण अफ़्रीका की बल्लेबाज़ी कप्तान एबी डि विलियर्स, हाशिम आमला, फॉफ-डू-प्लेसिस और फ़रहान बेहारद्दीन के साथ-साथ जेपी डूमिनी और क्विंटन-डी-कॉक के दम पर बेहद मज़बूत है.
एबी डि विलियर्स ने तो पिछले मैच में आख़िरी ओवरों में भारतीय गेंदबाज़ों के दम की पोल भी खोल दी.
दमदार अफ़्रीकी बल्लेबाज़ी

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES
उन्होंने अपने पहले 50 रन 54 गेंदों पर बनाए लेकिन अगले 50 रन केवल 19 गेंदों पर ठोक डाले. इस दौरान उन्होंने तीन चौके और चार छक्के जड़े .
उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और स्टुअर्ट बिन्नी बेहद महंगे साबित हुए.
कहां तो एक समय दक्षिण अफ़्रीका का स्कोर 40.3 ओवर के बाद 4 विकेट खोकर 197 रन था और कहां 50 ओवर के बाद 5 विकेट खोकर 303 रन हो गया, यानि 9.3 ओवर में भारतीय गेंदबाज़ों ने 106 रन लुटाए.
इंदौर में चोटिल आर अश्विन की जगह अनुभवी हरभजन सिंह को जगह मिल सकती है. इसके अलावा स्टुअर्ट बिन्नी की जगह मोहित शर्मा खेल सकते हैं.
वैसे टीम कोई भी हो लेकिन भारत का सबसे बडा लक्ष्य इंदौर में दक्षिण अफ़्रीका के जीत के दौर को रोकना होगा, वर्ना टी-20 के बाद एकदिवसीय सिरीज़ भी हाथ से निकलती दिखाई देगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












