धोनी ने अंपायरों के फ़ैसले से 'नाख़ुशी' जताई

इमेज स्रोत, AFP Getti Images

दक्षिण अफ़्रीका के हाथों टी-20 मैच में हारने के बाद भारतीय टीम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंपायरों के कुछ फ़ैसलों पर 'नाख़ुशी' जताई है.

धर्मशाला में मैच में भारत ने 199 रन बनाए थे लेकिन 200 रन के लक्ष्य को दक्षिण अफ़्रीका ने दो गेंद रहते ही हासिल कर लिया.

मैच के बाद धोनी ने कहा, "कुछ फ़ैसले हमारे हक़ में नहीं गए. कभी कभी ये मैच का रुख़ बदल सकते हैं. अगर ड्यूमिनी पहले ही आउट हो जाते, खेल कुछ और हो सकता था. उन्होंने बाद में बेहतरीन पारी खेली."

हालांकि धोनी ने माना कि भारतीय टीम ने कई बार ज़्यादा रन दिए और इससे गेंदबाज़ों पर दवाब बढ़ता है.

ड्यूमिनी की पारी

डुमिनी

इमेज स्रोत, AFP

ड्यूमिनी ने दक्षिण अफ़्रीका की जीत में अहम भूमिका निभाई और दक्षिण अफ्रीकी पारी को संभाला.

उन्होंने अपनी 67 रन की पारी में सात छक्के और एक चौका लगाया.

20वें ओवर की तीसरी गेंद पर ड्यूमिनी ने छक्का लगाकर मैच का स्कोर बराबर कर दिया और अगली गेंद पर विजयी रन ले लिया. दक्षिण अफ़्रीका ने दो गेंद रहते यह मैच सात विकेट से जीत लिया.

लेकिन मैच के दौरान दो बार काफ़ी करीबी मामला रहा जब डूमिनी को आउट करार नहीं दिया गया.

<link type="page"><caption> (मैच का स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें)</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/sport/2015/10/151002_india_south_africa_t20_pp.shtml" platform="highweb"/></link>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>