सानिया-हिंगिस की जोड़ी सेमीफ़ाइनल में

सानिया मिर्ज़ा, मार्टिना हिंगिस

इमेज स्रोत, AFP

सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिस ने यूएस ओपन का क्वार्टर फाइनल जीत लिया है.

उन्होंने चीनी ताइपे की युंग-जान चैन और हाओ-चिंग चैन की जोड़ी को 7-6, 6-1 से मात दी.

इस प्रतियोगिता में इस भारतीय स्विस जोड़ी को टॉप सीड मिली है. हिंगिस और सानिया ने तीसरे दौर में 13वीं सीड हॉलैंड की मिखेला क्रेजीयेक और चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा को 6-3, 6-0 से मात दी थी.

इससे पहले हिंगिस और सानिया की जोड़ी विंबलडन का वुमेन्स डबल्स का ख़िताब अपने नाम कर चुकी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>