ईरान ने भारत को दी करारी मात

भारत-ईरान मैच के दौरान ईरान की प्रशंसक

इमेज स्रोत, AFP

विश्व कप फ़ुटबॉल क्वालिफ़ाइंग मुक़ाबले में भारत को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा.

बैंगलूरु में खेले गए मैच में ईरान ने भारत को 3-0 से हरा दिया.

पहले हाफ़ में भारत ने अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन किया. ईरान पहले हाफ़ के ख़त्म होने तक 1-0 से आगे था.

लेकिन दूसरे हाफ़ में भारत का खेल बिखर गया.

ईरान ने कुछ मौक़े गंवाए वर्ना जीत का अंतर और ज़्यादा हो सकता था.

झटका

भारत-ईरान मैच के दौरान ईरान की प्रशंसक

इमेज स्रोत, AFP

इसके साथ ही भारत के विश्व कप के लिए क्वालिफ़ाई करने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है.

इस हार के साथ भारत अपने ग्रुप में सभी मैच हार कर आख़िरी स्थान पर पहुंच गया है.

इससे पहले भारत ओमान और गुआम से भी अपने-अपने मैच हार चुका है.

ईरान तीन मैचों में दो जीत और एक ड्रॉ के साथ सात अंक हासिल कर ग्रुप में शीर्ष पर है.

अब भारत का आख़िरी मैच आठ अक्तूबर को तुर्कमेनिस्तान से होगा.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>