श्रीसंत : विवादों के 'सुपरस्टार'

एस श्रीसंत

इमेज स्रोत, AFP

शनिवार की सुबह भारतीय तेज़ गेंदबाज़ एस श्रीसंत ने अपनी बेटी के जन्म की ख़बर उसकी तस्वीर के साथ ट्विटर पर पोस्ट की.

उसके चंद घंटो बाद दिल्ली के पाटियाला कोर्ट ने उन्हें स्पॉट फ़िक्सिंग के आरोप से बरी कर दिया.

उनके प्रशंसक ट्विटर पर उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं और लिख रहे हैं, "आपकी बेटी आपके लिए ख़ुशकिस्मती लेकर आई."

एस श्रीसंत अपनी बेटी के साथ

इमेज स्रोत, SREESANTH TWITTER ACCOUNT

फ़ैसले के बाद श्रीसंत अपने आंसू नहीं रोक पाए और भावुक होकर मीडिया से कहा, "आप सबका बहुत शुक्रिया. मुझे नहीं पता कि पिछले दो साल मुझे इतना कुछ क्यों झेलना पड़ा. लेकिन भगवान का बहुत-बहुत शुक्रिया. आई लव यू ऑल."

आरोप

स्पॉट फ़िक्सिंग के ख़िलाफ़ प्रदर्शन

इमेज स्रोत, getty

साल 2013 में श्रीसंत को आईपीएल-6 में स्पॉट फ़िक्सिंग के आरोप में दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. बाद में उन्हें ज़मानत मिल गई लेकिन बीसीसीआई ने उनके क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया था.

दिसंबर 2013 में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड भुवनेश्वरी कुमारी से शादी कर ली.

एस श्रीसंत अपनी पत्नी के साथ

इमेज स्रोत, Sateesh B.S.

क्रिकेट से दूर रहने के दौरान श्रीसंत के एक हिंदी फ़िल्म 'वो कौन थी' में भी काम करने की ख़बर थी. इसमें उन्होंने एक रैप भी रिकॉर्ड कराया.

साथ ही डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में अपने डास स्किल्स का परिचय दिया.

केरल के इस क्रिकेटर की गणना उन खिलाड़ियों में होती है जो हमेशा विवादों में घिरे रहे हैं और कई विशेषज्ञ उनके भारतीय टीम से अंदर-बाहर होने के पीछे एक कारण उनका रवैया भी बताते रहे हैं.

एस श्रीसंत 'झलक दिखला जा' में

इमेज स्रोत, Colors

अपने व्यवहार के लिए उन्हें कई बार चेतावनियाँ दी जा चुकी हैं. बीसीसीआई और केरला क्रिकेट एसोसिएशन दोनों उन्हें चेतावनी दे चुके हैं कि वो मैदान में अपने व्यवहार में सुधार लाएं.

हरभजन का 'चांटा'

हरभजन सिंह

इमेज स्रोत, AP

ज़्यादातर क्रिकेट प्रेमियों को याद होगा कि 2008 में एक आईपीएल मैच के दौरान हरभजन सिंह के कथित चाँटे के बाद वो कैमरे पर फूट-फूट कर रोते दिखाई दिए थे.

हरभजन सिंह पर आरोप लगे कि उन्होंने श्रीसंत को थप्पड़ मारा. टीवी पर सभी ने श्रीसंत को रोते हुए देखा.

लेकिन बाद में श्रीसंत ने कहा कि उन्हें हरभजन से कोई शिकायत नहीं है और हरभजन उनके बड़े भाई के समान हैं.

बाद में फिर श्रीसंत ने इस पर यू-टर्न लिया और कहा, "पूरी घटना योजनाबद्ध थी और हरभजन सिंह ने उनकी पीठ में छुरा भोंका है."

वॉन से भिड़े

एस श्रीसंत

इमेज स्रोत, AFP

एक बार वो बैंगलोर में एक होटल के कर्मचारियों से भिड़ गए जिस पर बोर्ड ने उनसे सफ़ाई मांगी थी.

वर्ष 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ़ मैच में उन पर इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन से जान बूझकर टकराने का आरोप लगा जिसके लिए उन्हें मैच फीस का आधा हिस्सा बतौर जुर्माना देना पड़ा था.

श्रीसंत ने ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में पीटरसन पर 'बीमर' फेंकने के अलावा पॉल कोलिंगवुड को एक ऐसी गेंद डाली थी जिसे फेंकते समय उनका अगला पांव क्रीज से लगभग दो फुट आगे निकल आया था.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथर्टन ने पीटरसन पर 'बीमर' फेंकने के लिए श्रीसंत पर एक मैच के प्रतिबंध की भी मांग की थी.

एस श्रीसंत

इमेज स्रोत, Getty

हालांकि श्रीसंत ने इसके तुरंत बाद पीटरसन से माफ़ी मांगी थी लेकिन एथर्टन इससे संतुष्ट नहीं हैं.

एक और बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया था और उनकी मैच फ़ीस में 30 फ़ीसदी कटौती करने का निर्देश दिया था.

आईसीसी का कहना था कि श्रीसंत ने खेल भावना के अनुरूप व्यवहार नहीं किया था. आईसीसी के अनुसार दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ़ मैच में हाशिम अमला को आउट करने के बाद श्रीसंत उनकी तरफ भागे थे.

इस बात की शिकायत अंपायर मार्क बेंसन, डेरिल हार्पर और तीसरे अंपायर कार्ल हंटर ने की थी.

छक्का और मैदान में डांस

एस श्रीसंत

इमेज स्रोत, Getty

उनका दक्षिण अफ़्रीकी तेज़ गेंदबाज़ आंद्रे नेल के साथ भी सामना विवादास्पद रहा था.

साल 2006 में नेल ने एक के बाद एक तेज़ गेंदों से श्रीसंत को परेशान कर रखा था और एक बार तो नेल ने श्रीसंत के सीने की ओर इशारा करके कहा था, जिसका शायद मतलब था कि श्रीसंत में हिम्मत नहीं है.

अगली बॉल पर श्रीसंत ने नेल के ऊपर शॉट खेलकर सीधा छक्का मार दिया था. खुशी में श्रीसंत ने विकेट पर नाचना शुरू कर दिया था, हालाँकि श्रीसंत ने बाद में कहा कि वो दोबारा ऐसा नहीं करेंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> कर सकते हैं. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)